पेरिस में एआई एक्शन समिट में पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस से भी हुई। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की फोटो अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है।
- Home
- States
- Delhi
- PM Modi France Visit: पीएम मोदी की एस्टोनिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता, एंटोनिया गुटेरेस से भी मुलाकात
PM Modi France Visit: पीएम मोदी की एस्टोनिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता, एंटोनिया गुटेरेस से भी मुलाकात

PM Modi France Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस में जोरदार वेलकम हुआ। PM मोदी ने पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और कई ग्लोबल लीडर्स से भी द्विपक्षीय वार्ता की है। उससे पहले आयोजित रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। पीएम मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे।
पीएम मोदी ने पेरिस में की यूएन सेक्रेटरी जनरल से मुलाकात
एस्टोनिया के राष्ट्रपति अलार कारिस के साथ पीएम मोदी की वार्ता
पेरिस में AI Action Summit के दौरान एस्टोनिया के राष्ट्रपति अलार कारिस के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एस्टोनिया के साथ भारत के संबंध उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहे हैं। हमने व्यापार, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
PM Modi France Visit Live: पीए मोदी बोलें-एआई युग की शुरूआत...
पीएम मोदी ने कहा कि हम मानवता की दिशा को बचाने वाले एआई युग की शुरूआत में हैं। कुछ लोगों को इस बात की चिंता है कि मशीनों की बुद्धिमत्ता इंसानों से बेहतर है। पर हमारे भविष्य की कुंजी इंसानों के अलावा और कोई नहीं है।
PM Modi France Visit Live: अपने अनुभवा साझा करने को तैयार भारत
एआई शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपना एक्सीपीरियंस और स्पेशियलिटी शेयर करने के लिए तैयार है। ताकि सभी के लिए एआई का भविष्य बेहतर हो। हमारे पास ऐसा पब्लिक—प्राइवेट मॉडल है, जो कंप्यूटर पॉवर जैसे रिर्सोसेज को आगे लेकर जाता है, जो हमारे स्टार्टअप और रिसर्चर को कम कीमत पर मिलता है।
PM Modi France Visit Live: तेली से डेवलप हो रहा AI-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तेजी से डेवलप हो रहा है। इसे तेजी से अपनाया भी जा रहा है। तैनात भी किया जा रहा है। सीमाओं को लेकर भी इस पर निर्भरता है। ऐसे में मानकों को स्टैब्लिश करने के लिए ग्लोबल एफर्ट की जरूरत है। गवर्नेंस का मतलब सिर्फ प्रतिद्वंदिता का मैनेजमेंट ही नहीं, बल्कि वैश्विक भलाई के लिए इसके यूज के बारे में है। इसलिए इस बारे में हमें खुलकर चर्चा करनी चाहिए।
PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति का जताया आभार
पीएम नरेंद्र मोदी ने एआई एक्शन समिट की मेजबानी के लिए फांस के राष्ट्रपति मैक्रों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिर्फ हमारी इकोनॉमी और सिक्योरिटी को नहीं, बल्कि हमारी सोसाइटी को भी एक नया रूप दे रहा है। आगे मोदी कहते हैं कि इस सदी में मानवता के लिए एआई कोड लिखने का काम कर रहा है।
PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी ने AI पर कही ये बड़ी बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित AI Action Summit को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि आप एआई ऐप पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट अपलोड करते हैं तो यह आसाना भाषा में यह समझा सकता है कि उसका आपके हेल्थ के लिए क्या मतलब है। पर यदि उसी ऐप से आप कहते हैं कि किसी व्यक्ति को बाएं हाथ से लिखते हुए दिखाए तो सबसे अधिक संभावना है कि वह किसी शख्स को लिखने में दाहिने हाथ का प्रयोग करते हुए दिखाए।
PM Modi France Visit Live Updates: पीएम मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट को संबोधित किया
पीएम मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट को संबोधित करते हुए कहा कि एआई से जुड़े पूर्वाग्रह से सावधान रहने की जरूरत है।
PM Modi France Visit Live Updates: पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों AI Action Summit में
पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन में हैं। दोनों ही नेताओं ने इस समिट की सह-अध्यक्षता की। समिट में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सहित कई ग्लोबल लीडर्स शामिल हुए।
AI Action Summit को संबोधित कर रहे हैं PM Modi: देखें वीडियो
PM Modi In France AI Summit: पेरिस AI शिखर सम्मेलन: क्यों है खास? माना जा रहा AI का महाकुंभ
पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस में हैं। वह फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI समिट (India In France AI Summit) में हिस्सा लेंगे। दुनिया भर में इस समिट को AI का महाकुंभ माना जा रहा है। खास है कि इस समिट में दुनिया भर के 90 प्रमुख देशों के रिप्रेजेंटेटिव शामिल हो रहे हैं। उन देशों में अमेरिका और चीन भी शामिल है। भारत इस समिट में अहम भूमिका निभा रहा है। वह इस AI समिट की सहअध्यक्षता करेगा। इससे आप AI समिट में भारत की अहमियत समझ सकते हैं।
AI Action Summit की सह मेजबानी कर रहा भारत
PM Narendra Modi France US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI Action Summit की सह-अध्यक्षता करेंगे।
PM Modi France Visit: फ्रांस की यात्रा पर PM Narendra Modi
पीएम मोदी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा के लिए रवाना हुए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर फ्रांस-भारत रोडमैप पर चर्चा करेंगे।
इंडिया एनर्जी वीक 2025: पीएम मोदी ने किया उद्धाटन समारोह को संबोधित
इंडिया एनर्जी वीक 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया भर के एक्सपर्ट कहते हैं कि 21वीं सदी भारत की है। दुनिया के विकास में हमारे एनर्जी सेक्टर की अहम भूमिका है। संसाधन, शानदार दिमाग, इकोनॉमिक पॉवर, पॉलिटिकल स्टेबिलिटी और रणनीतिक भूगोल हमारे 5 प्रमुख स्तंभ हैं। हमारी ऊर्जा महत्वकांक्षाएं इन्हीं स्तंभों पर टिकी हैं। आने वाले 2 दशक भारत के लिए बहुत अहम हैं। आने वाले 5 साल में भारत कई मील के पत्थर हासिल करेगा।
भारत और फ्रांस ने एआई तक लोकतांत्रिक पहुंच पर दिया जोर
भारत और फ्रांस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संसाधनों और क्षमता निर्माण तक लोकतांत्रिक पहुंच की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया है। दोनों देशों ने तकनीकी-कानूनी ढांचे के महत्व को स्वीकार करते हुए एआई नीति और शासन में सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने पेरिस गोलमेज सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस को विभिन्न नीतिगत और तकनीकी पहलों में तालमेल बैठाने की जरूरत है ताकि वैश्विक स्तर पर एआई से जुड़े ज्ञान और कौशल का अधिकतम लाभ उठाया जा सके।
यह गोलमेज सम्मेलन पेरिस विश्वविद्यालय के साइंसेज पो कैंपस में आयोजित 'एआई एक्शन समिट' के दौरान हुआ। इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मंगलवार को करेंगे।
26 राफेल-एम लड़ाकू विमान: हो सकती है सौदे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस रक्षा सहयोग, लघु मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) और विमान रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सेक्टर्स में प्रमुख घोषणाएं की जा सकती हैं। इसके अलावा, दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर भारत-फ्रांस रोडमैप को भी अपनाएंगे। जानकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों के सौदे की घोषणा इस यात्रा के दौरान की जा सकती है। इस समझौते का समापन बाद में भारत में होगा।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने समकक्ष से पेरिस में की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पेरिस में फ्रांस के अपने समकक्ष जीन नोइल बैरो से मुलाकात की। दोनों लीडर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इनोवेशन और ग्लोबल डेवलपमेंट पर फोकस किया। साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग पर भी चर्चा की।
पीएम मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति मैक्रों से की बातचीत
देखें वीडियो: कुछ इस तरह फ्रांस में हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी ने कहा-अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से खुशी हुई
पीएम मोदी ने 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में कहा कि फ्रांस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई।