अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज व्यापक Reciprocal टैरिफ की घोषणा की है। यह ऐलान पीएम मोदी से उनकी मुलाकात के पहले किया गया है। इस टैरिफ के ऐलान से सहयोगी और प्रतिस्पर्धी दोनों ही प्रभावित होंगे। यह एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार युद्ध को नाटकीय रूप से बढ़ाने वाला कदम है जिसके बारे में अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि इससे घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।
- Home
- States
- Delhi
- PM Modi US Visit Update: मस्क से पीएम मोदी की मुलाकात, ट्रंप ने किया Resciprocal टैरिफ का ऐलान
PM Modi US Visit Update: मस्क से पीएम मोदी की मुलाकात, ट्रंप ने किया Resciprocal टैरिफ का ऐलान
;Resize=(380,220))
पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत अमेरिका पहुंच गए हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। उनकी एलन मस्क से भी मुलाकात की है। इससे पहले पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा पर थे। जहां उन्होंने एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की।
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने Reciprocal टैरिफ का ऐलान कर दिया
PM मोदी ने विवेक रामास्वामी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई इस बैठक में अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने माइकल वाल्ट्ज से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने की एलन मस्क से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरबपति व्यवसायी टेस्ला के मालिक एलन मस्क से मुलाकात की है। मस्क से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग होने वाली है।
Reciprocal Tariffs लागू करेंगे ट्रंप, आज करेंगे ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात में, दुनिया के तमाम देशों जिसमें भारत भी है, पर रेसीप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं। ट्रंप से आज ही पीएम मोदी की मुलाकात होनी है। ट्रंप अगर यह ऐलान करते हैं तो यह भारत सहित तमाम देशों के लिए बड़ा झटका साबित होगा।
PM Modi US visit: अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अमेरिका दौरे के दौरान आज यूएस के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइकल वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात करेंगे। रामास्वामी भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी हैं।
Modi’s Washington visit: ओवल ऑफिस में मीडिया को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ओवल आफिस में मीडिया को संबोधित करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी, अमेरिका से उड़ान भरेंगे।
PM Modi US visit: व्हाइट हाउस में कब होगी मीटिंग?
आज रात व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी। व्हाइट हाउस के मुताबिक, इस मुलाकात में टैरिफ का मुद्दा उठेगा। पीएम मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई वार्ताएं भी होंगी।
Ahead of PM Modi’s visit: पीएम मोदी की एलन मस्क से हो सकती है मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी की गुरुवार को व्हाइट हाउस में दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से मुलाकात हो सकती है। पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दोरान अन्य कारोबारी नेताओं से भी मिल सकते हैं। गुरुवार दोपहर बाद व्हाइट हाउस में होगी बैठक।
PM Modi US visit: क्या ट्रंप-मोदी एजेंडे में आतंकवाद का मुद्दा शामिल?
भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के मुताबिक, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आतंकवाद, साइबर सिक्योरिटी और खुफिया सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
PM Narendra Modi U.S. visit LIVE:पीएम मोदी और ट्रंप के बीच इन मुद्दों पर होगी बात
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इमीग्रेशन और टैरिफ जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। दोनों ही देश टैरिफ से बचने को लेकर बातचीत कर सकते हैं, ट्रेड समझौते पर भी विचार की पूरी संभावना बताई जा रही है। यूक्रेन और पश्चिम एशिया के अलावा हिंद-प्रशांत के घटनाक्रमों पर भी चर्चा हो सकती है। एनर्जी से जुड़े रिलेशंस को बढ़ावा देने पर विचार किया जा सकता है।
PM Modi US visit: ट्रंप मोदी के साथ करेंगे डिनर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए प्राइवेट डिनर का भी आयोजन किया है। अमेरिका समय के अनुसार, गुरुवार शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी की ट्रंप से व्हाउट हाउस में मुलाकात होगी।
PM Modi US visit: क्या है पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का शेड्यूल?
पीएम नरेंद्र मोदी की 36 घंटे की अमेरिकी यात्रा के दौरान छह द्विपक्षीय बैठकें करने का प्रोग्राम है। वह व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं। उनकी राष्ट्रपति ट्रंप समेत कई हस्तियों से मुलाकात हो सकती है।
Ahead of PM Modi’s visit: टैरिफ आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप
पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पारस्परिक टैरिफ शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। ट्रंप ने बुधवार काे कहा कि वह आज दिन के अंत या गुरुवार की सुबह इस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
Modi’s Washington visit: ट्रंप से मिलने वाले चौथे फॉरेेन लीडर हैं पीएम मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की उनसे पहली मुलाकात हो रही है। ट्रंप के शपथ लेने के बाद वह ऐसे चौथे फॉरेन लीडर हैं, जिनकी ट्रंप से मुलाकात होगी। इसके पहले जापान और इजरायल के पीएम ने ट्रंप से मुलाकात की थी। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला भी ट्रंप से मिल चुके हैं।
PM Narendra Modi U.S. visit LIVE: पीएम मोदी ने यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात कर उन्हें उनकी नियुक्ति की बधाई दी। उनसे भारत-यूएसए मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।
ब्लेयर हाउस पहुंचकर पीएम मोदी भारतीय समुदाय से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने भारतीयों से हाथ भी मिलाया और उनसे बातचीत भी की। आपको बता दें कि पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ब्लेयर हाउस में लगा भारतीय ध्वज
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथिगृह ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे। उनके आने से पहले ही ब्लेयर हाउस में अमेरिकी ध्वज की जगह भारत का तिरंगा लगाया गया।
भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कियां। आपको बता दें कि अमेरिका की सत्ता में दोबारा आने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा है।
अमेरिका यात्रा पर पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी अपने फ्रांस के दौरे के बाद दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं। बुधवार को वह अमेरिका पहुंचे हैं। इस दौरान की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से हो सकती है।