सार

मंगलुरु में एक रिटायर्ड इंजीनियर को साइबर शातिरों ने अपना शिकार बना लिया। शातिरों ने रिटायर्ड इंजीनियर से 1.6 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली।

 

मंगलुरु। मंगलुरु में रिटायर्ड इंजीनियर के साथ साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां रिटायर्ड इंजीनियर से कथित तौर पर 1.6 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पीड़ित से सीबीआई जांच से बचने के लिए 1.6 करोड़ रुपये की कॉशन मनी मांगी गई थी। रुपये ट्रांसफर किए जाने के बाद से उनको दोबारा कोई कॉल नहीं किया गया तो परेशान हो गए। फोन नंबर भी बंद पाए जाने पर उन्हें बड़ी ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इंटरनेशनल कुरियर सर्विस कर्मचारी बन ठगा
डिजिटल मीडिया और इंटरनेट के दौर में सुविधाओं के साथ खतरे भी बढ़ रहे हैं। देश भर साइबर शातिरों का जाल फैला हुआ है जो लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। मंगलुरु में साइबर शातिरों ने रिटायर्ड इंजीनियर को इंटरनेशनल कुरियर सर्विस का कर्मचारी बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। शातिरों ने इंजीनियर को कॉल कर उनकी ओर से भेजे गए कुरियर में आपत्तिजनक सामग्री और नशीली दवाएं पाए जाने का दावा किया गया। ये भी दावा किया गया के जांच एजेसिंयों को इसके बारे में जानकारी थी। 

पढ़ें अलर्ट! शेयर ट्रेडिंग की आड़ में लगा दिया 2 करोड़ का चूना, जानें कैसे की ठगी

साइबर शातिर ने कॉशन मनी मांगी
कुरियर सर्विस कर्मचारी बने शातिर ने रिटायर्ड इंजीनियर से कहा कि सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी चेकिंग करेगी। तब के लिए आपको कॉशन मनी के रूप में 1.6 करोड़ रुपये की राशि जमा करनी होगी। जांच के बाद आपके निर्दोष पाए जाने पर कॉशन मनी वापस कर दी जाएगी। 

घबराकर दे दिए 1.6 करोड़ रुपये
रिटायर्ड इंजीनियर ने सीबीआई जांच के पचड़े में फंसने से बचने के कुरियर कंपनी कर्मचारी के बताए खाते पर ऑनलाइन 1.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। बाद में उनका साइबर ठगी का एहसास हुआ।