सार

कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभाली है। वे भारत-चीन सीमा के पास प्रमुख यूनिट को कमांड करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।

नई दिल्ली. कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभाली है। वे भारत-चीन सीमा के पास प्रमुख यूनिट को कमांड करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।

पढ़िए भारतीय नारी शक्ति की कहानी

भारतीय सेना ने मित्र देशों के साथ ज्वाइंट एक्सरसाइज और शांति मिशनों में महिला सैनिकों की तैनाती भी शुरू कर दी है। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के भारतीय सेना के अधिकारियों ने ट्वीट किया, "कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।"

सेना ने इंजीनियर्स, ऑर्डिनेंस, ईएमई और अन्य ब्रांच में इन्डिपेंडेंट यूनिट की कमान संभालने के लिए महिला अधिकारियों के लिए 108 वैकेंसीज को मंजूरी देने के बाद इस अधिकारी ने ईएमई स्वतंत्र कार्यशाला की कमान संभाली है। सेना ने कहा किकई महिला अधिकारियों की पोस्टिंग पहले ही सामने आ चुकी है और बोर्ड के संकलित होने और परिणाम घोषित होने के बाद ऐसी और लिस्ट जल्द ही सामने आएंगी।

बोर्ड को पास करने वाली महिला अधिकारियों को कमान की भूमिका दी जाएगी और उन्हें भविष्य में पदोन्नति के साथ-साथ बल में उच्च रैंक के लिए भी माना जा सकता है। सेना ने मित्र देशों के साथ संयुक्त अभ्यास और शांति मिशनों में महिला सैनिकों की तैनाती भी शुरू कर दी है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे महिला अधिकारियों और सैनिकों को हर संभव अवसर देने के पक्ष में हैं और आर्टिलरी रेजीमेंट में उनके प्रवेश को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

शेखों से लड़कियां छुड़ाने 'अंडरकवर ऑपरेशन' करने ओमान पहुंची थी NGO की मेंबर, लेकिन 1.60 लाख देकर ही आफत से छूटी जान

तमिलनाडु में हुई पिटाई के जख्म दिखा रहे थे स्क्रिप्टेड प्रवासी मजदूर, तभी एक की हंसी छूट गई, पुलिस बोली-ये वीडिया फर्जी है