सार
'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। आठ दिवसीय यात्रा के लिए इस ट्रेन में 156 यात्री बैठ सकते हैं। इस यात्रा के जरिए यात्रियों को गुजरात के प्रमुख तीर्थस्थलों व विरासत स्थलों का दौरा कराया जाएगा।
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत पर्यटकों को गुजरात की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत से रूबरू कराने की तैयारी में है। इसी मकसद से 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' शुरु हो रही है। गर्वी गुजरात यात्रा के लिए यह ट्रेन नई दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से 28 फरवरी को रवाना होगी।
इन तीर्थस्थलों व विरासतों का दौरा करेंगे यात्री
रेल मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इस ट्रेन को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना की तर्ज पर डिजाइन किया गया है ताकि गुजरात की विरासत को प्रदर्शित किया जा सके। यह ट्रेन पूर्णतया वातानुकूलित होगी। आठ दिवसीय यात्रा के लिए इस ट्रेन में 156 यात्री बैठ सकते हैं। इस यात्रा के जरिए यात्रियों को गुजरात के प्रमुख तीर्थस्थलों व विरासत स्थलों का दौरा कराया जाएगा। जिसमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद, चंपानेर, मोढेरा, सोमनाथ, पाटन, द्वारका, नागेश्वर और बेट द्वारका आदि का दौरा शामिल होगा।
ट्रेन में ये सुविधाएं
इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कई सुविधा हैं। दो बढ़िया डाइनिंग रेस्त्रां, एक आधुनिक किचन के साथ कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स की व्यवस्था है। सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन और फुट मसाजर भी होगा। हर कोच सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। सुरक्षा गार्डों की संख्या भी बढायी गयी है। पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था है। यह ट्रेन केंद्र सरकार की पर्यटन को बढावा देने के लिए की गयी पहल 'देखो अपना देश' के अनुरूप है।
इन स्टेशनों से चढ व उतर सकेंगे यात्री
ट्रेन में चार फर्स्ट एसी कोच के अलावा दो सेकंड एसी कोच होगा पर्यटक गुरुग्राम, रींगस, रेवाड़ी, फुलेरा व अजमेर रेलवे स्टेशनों से टूरिस्ट ट्रेन में चढ़ या उतर सकेंगे।आईआरसीटीसी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ईएमआई पेमेंट ऑप्शन की व्यवस्था की है। आपको बता दें कि पूर्व में इसी तरह भारत दर्शन ट्रेन से टूरिस्ट पर्यटन का लुत्फ उठाते थे। अप्रैल 2022 में यह ट्रेन बंद की गयी थी।