रांची. पूरे राज्य में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व रविवार को लोगों द्वारा धूम-धाम से मनाया जा रहा है। राज्य के तमाम बड़े और छोटे मसजिदों में नमाज अदा कराई गई। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक राज्य के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मस्जिदों के इमामों ने बकरीद पर्व क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। जिसके बाद लोग कुर्बानी के प्रबंध में लग गए। इधर, बकरीद को लेकर पूरे राज्य में पुलिस और प्रशासन अलर्ट ओर है। सभी संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है। बड़े-बड़े मसजिदों में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोर्स तैनात है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की का रही है। इससे पहले 9 जुलाई के शाम पूरे राज्य में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस शांति बनाए रखने की अपील लोगों से की थी। पुलिस से सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। राज्य में अभी तक कहीं कोई उपद्रव की सूचना नहीं है। नमाज अदा कर लोगों ने अमन और चैन की दुआ मांगी।
युवती के परिजनों ने बताया कि साजिद और उनकी बेटी के बीच करीब 5 साल से बातचीत है। तीन साल पूर्व भी साजिद उनकी बेटी को भगा ले गया था। सुसाइड नोट घर में मिलने के बाद उसके परिजन सीधे थाना पहुंचे।
रांची के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया है। लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान को चतरा जिला का डीसी बनाया गया है। राहुल शर्मा, योजना सचिव से राज्यपाल के प्रधान सचिव नियुक्त।
साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि किसी प्रकार की लिंक पर क्लिक ना करें। हैकर के पास आपके नंबर से डिटेल्स हैक करने के कई जरिए हैं। बैंक की डिटेल्स और ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करें।
10 जुलाई को बकरीजद है, कुर्बानी के लिए एक सप्ताह से पूरे देश में बकरों का बाजार लग रहा है। सभी में बकरे की कुर्बानी देने की होड़ लगी है। बाजार में बकरों के रेट आसमान छू रहे हैं। जमशेदपुर में शाहरुख और फारुख नाम के अनोखे बकरे आए हैं।
झारखंड के सारयकेला में चर्चित कन्हैया सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चौंकान वाला खुलासा किया है। जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जहां एक बेटी ने अपने प्रेमी को घर बुला कर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रांची पुलिस को जैसे ही किडनैपिंग और फिरौती की रकम के बारे में घर वालों ने बताया उन्होने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों के मोबाइल नंबर ट्रेस करना शुरू किया। अपहरण के बाद जहां कारोबारी के हाथ-पैर बांध कैद रखा था, लोकेशन मिलने पर बदमाशों तक समय रहते पहुंच गई पुलिस।
झारखंड के CM हेमंत सोरेन के MLA प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापा मारा था। जिस पर पूछताछ करने के लिए उत्तराखंड ले गई थी। पूछताछ पूरी होने के बाद वापस लौच रहे है प्रतिनिधि। कई जरूरी जानकारी ईडी को पता चली है।
झारखंड के चट्टानीपानी, जोजोगोडा, सुनूडोर, दामडीडीह, गुरूटोला और ओड़िशा के ताहुतुका, डाहपानी, और कुसमघाटी गांव के ग्रामीण उस पुल का उपयोग कर पाएंगे। बरसात के समय में इन सभी गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 जुलाई को बिहार और झारखंड जाएंगे। झारखंड के देवघर में वह 16 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पटना में वह बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। देवघर में विकास परियोजनाओं को शुरू करने के बाद नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का दर्शन करेंगे। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। देखें देवघर एयरपोर्ट की तस्वीरें...