सार
इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला आज टिकैत से मिलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता जयंत चौधरी और दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया गाजीपुर पहुंचे थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी टिकैत से कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है।
दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 66वां दिन है। किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं। मगर, पिछले 4 दिन में 2 बार हुई हिंसा के बाद आंदोलन अब नया मोड़ ले रहा है। आंदोलन को मजबूत करने के लिए आज हजारों और किसान गाजीपुर बार्डर पहुंचेंगे। वहीं, 26 जनवरी की हिंसा पर दुःख प्रकट करते हुए किसान नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज सद्भावना दिवस मनाएंगे। जिसके लिए आठ घंटे उपवास रखेंगे। वहीं, प्रशासन ने दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं। बता दें कि इसके पहले इंटरनेट सेवा बंद की गई थी।
नरेश टिकैत ने कहा-दिल्ली कूच करेंगे किसान
किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने भी कहा है कि यूपी के बागपत में कल रविवार को किसानों की पंचायत होनी है। पंचायत होने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। किसानों पर जो राजनीति हो रही है उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे।
आंदोलन को धार देने में जुटी 41 किसान संगठन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंदोलन को मजबूत करने के लिए पंजाब के किसान अब दूसरे राज्यों के किसानों को भी साथ लाएंगे। बताते चले कि 41 किसान संगठनों की 72 टीमें हर घर से एक सदस्य को भेजेने की तैयारी की है। कहा जा रहा है कि इसके लिए पटियाला से 700, मोगा से 450, गुरदासपुर से 50 और होशियारपुर के टांडा से 70 किसान एक दिन पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
राकेश टिकैत से मिलेंगे अभय चौटाला
इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला आज टिकैत से मिलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता जयंत चौधरी और दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया गाजीपुर पहुंचे थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी टिकैत से कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है।