भोपाल, मध्य प्रदेश. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस का असर कम नहीं हुआ है। बुधवार को प्रदेश में इस संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। उज्जैन में 65 साल की महिला ने इंदौर में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। हालांकि वो तीन दिनों से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज करा रही थी। अब तक सर्वाधिक 7 नये मामले इंदौर में मिले हैं। अभी तक इंदौर को इस मामले में सुरक्षित माना जा रहा था। यह वही इंदौर है, जिसे स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में अव्वल नंबर मिला है। भोपाल में एक नया मरीज मिला, जबकि उज्जैन में 3। वहीं, भोपाल में कमलनाथ की CM रहते हुए आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक कोरोना मरीज की मौजूदगी से हड़कंप मचा हुआ है। यह शख्स पत्रकार है, जो लंदन से आई अपनी बेटी के साथ कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचा था। यहां करीब 200 लोग मौजूद थे। हैरानी की बात यह है कि बुधवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए लेने पहुंची, तो उसने हंगामा कर दिया। बाद में कलेक्टर की फटकार के बाद वो हॉस्पिटल जाने को तैयार हुआ। इस पत्रकार का भाई कांग्रेस प्रवक्ता है।