वीडियो डेस्क। MP के शहडोल जिले के जैतपुर तहसील के अंतिम छोर और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के बीच जंगल में स्थित राजवाड़ा आश्रम इन दिनों खूंखार जंगली जानवर और ग्रामीणों के बीच दोस्ती को लेकर चर्चाओं में है। पहाड़ी के बीच घनघोर जंगल से घिरे राजवाड़ा आश्रम में हर रोज भजन की धुन सुनने खूंखार भालू पहुंचते हैं।