सार
Maharashtra CM clash: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में खींचतान तेज है। शानदार सीटें हासिल करने वाली बीजेपी इस बार देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में दिख रही तो एकनाथ शिंदे के पक्ष में शिवसेना खड़ी है। हालांकि, अजीत पवार की एनसीपी ने दांव चलते हुए फडणवीस के पक्ष में जाती दिख रही। फिलहाल, हाईकमान को फैसला करना है। सूत्रों की मानें तो महायुति में सबकुछ ठीकठाक है दिखाने की कोशिश में बीजेपी बिहार फार्मूला अपना सकती है।
महाराष्ट्र में किसको कितनी सीटें?
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा की सीटें हैं। महायुति गठबंधन को इस बार 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसमें बीजेपी को 132, शिंदे की शिवसेना को 57 और अजीत पवार वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। जबकि महा विकास अघाड़ी को करीब 50 सीटें मिली हैं। इसमें शिवसेना यूबीटी को 20 सीट, कांग्रेस को 16 और एनसीपी-एसपी को 10 सीटें तो समाजवादी पार्टी को 2 सीट मिली है। अन्य को 10 सीटें मिली है। अन्य में जनसुराज्य शक्ति यानी जेएसएस को 2 सीट, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, एआईएमआईएम, सीपीएम, पीडब्ल्यूपीआई, राजर्षि शाहू विकास अघाड़ी को एक-एक सीट मिली है। एक निर्दलीय भी विधायक बना है।
बहुमत के लिए बीजेपी को चाहिए एक सहयोगी का साथ
दरअसल, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों को मैजिक नंबर किसी भी दल या गठबंधन को चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार महायुति गठबंधन में सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत हासिल की है। यानी उसे बहुमत के लिए 13 सीटें चाहिए। उसके दो अन्य सहसोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास 57 विधायक तो अजीत पवार की एनसीपी के पास 41 सीटें हैं। माना जा रहा है कि अगर शिंदे मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ जाते हैं तो भी बीजेपी उनको मना कर एनसीपी के साथ सरकार बनाने में सक्षम है।
लेकिन एकता का संदेश देना चाहती...
हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी किसी भी सूरत में महायुति में बिखराव का संदेश बाहर नहीं जाने देना चाहती है। ऐसे में वह किसी तीसरे फार्मूले पर मुहर लगा सकती है जिसमें न तो शिंदे न ही फडणवीस सीएम होंगे। या दूसरे राज्य बिहार के फार्मूले पर सरकार बना सकती है जहां बीजेपी के पास अधिक सीट होने के बाद कम सीट वाले नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री पद दे दिया गया है।
हालांकि, दोनों दावेदार के पक्ष में लामबंदी शुरू
भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। चुनाव के पहले एकनाथ शिंदे महायुति सरकार में मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री थे। चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद नई सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। नई सरकार बनाने के लिए कवायद भी शुरू है लेकिन सीएम पद के लिए खींचतान शुरू है। दोनों नेताओं के पक्ष में लामबंदी भी हो रही है। बीजेपी जहां देवेंद्र फडणवीस को आगे की है, उधर दूसरी ओर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री आवास वर्षा के सामने शिवसेना और अन्य पक्षधर विधायकों का एकनाथ शिंदे के लिए प्रदर्शन होना तय था। लेकिन शिंदे ने ऐसा करने से मना कर दिया ताकि कोई गलत संकेत न जाए।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: शाइना, नवाब मलिक, अमित ठाकरे, मिलिंद...प्रमुख चेहरों की बड़ी हार