महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की सभी 288 सीटों के रुझान आ चुके हैं। महायुति 234 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी सिर्फ 48 सीटों पर सिमटती दिख रही है। महायुति ने करीब 2 तिहाई सीटें जीतकर पूरा मुकाबला एकतरफा बना दिया। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी। इस दौरान करीब 66% मतदान हुआ था। महाराष्ट्र में सत्ता की कुर्सी यानी बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 145 सीटें जरूरी हैं।