- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में बिपरजॉय मचा रहा तबाही: तस्वीरों में देखिए बारिश का कहर, ट्रेन-फ्लाइट सब कैंसिल...
राजस्थान में बिपरजॉय मचा रहा तबाही: तस्वीरों में देखिए बारिश का कहर, ट्रेन-फ्लाइट सब कैंसिल...
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के बाद अब राजस्थान में पूरी तरह से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में शुक्रवार को इस तूफान की एंट्री हो गई। राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। केवल इतना ही नहीं तेज रफ्तार हवाओं के चलते पेड़ बिजली के पोल भी गिरने शुरू हो चुके हैं। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में आज और कल भी इस तूफान के असर से राजस्थान में बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
यदि बात करें आज की मौसम की तो राजस्थान के 15 जिलों में सुबह से बारिश का दौर जारी है। जोधपुर पाली, जालौर इलाके में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज यहां कई इलाकों में 100 एमएम से ज्यादा बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि 100 एमएम बारिश मानसून के दौरान पूरे 1 महीने में होती है। जिसके आज जोधपुर जैसे इलाके में एक दिन में ही बरसने की संभावना है। हालांकि भले ही इस तूफान की स्पीड थोड़ी धीरे हुई हो लेकिन राजस्थान में यह तूफान अपना कहर बरपाएगा।
इस तूफान के चलते बाड़मेर स्टेशन से चलने वाली करीब 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इतना ही नहीं उदयपुर एयरपोर्ट से दो फ्लाइटों को कैंसिल किया गया है। वही जोधपुर में स्कूलों कॉलेजों की छुट्टियां कर दी गई है। प्रशासन ने अपील की है कि जरूरत होने पर ही लोग घर से निकले।
वहीं राजस्थान के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है। जहां लोगों ने अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए उसे बांधा हुआ है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में आज इस तूफान का प्रभावी असर देखने को मिलेगा। तूफान के प्रभावी असर से प्रदेश के कई जिलों में दोपहर तक तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज राजस्थान के उदयपुर राजसमंद भीलवाड़ा अजमेर नागौर जोधपुर पाली बाड़मेर जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है। जबकि कल यह तूफान धीमी स्पीड से थोड़ा आगे बढ़ेगा। ऐसे में सवाई माधोपुर जैसे प्रदेश के बॉर्डर इलाके में भी बारिश होने की संभावना है। उसके बाद यह तूफान आगे की ओर करेगा हालांकि इसी बीच यदि तूफान की दिशा बदलती है तो राजस्थान के दूसरे जिलों में बारिश होगी