सार

राजस्थान का मौसम पूरे महीने शुष्क बना रहा। इसका कारण रहा प्रदेश में बादलों की आवाजाही लगी रही। पर अब मौसम विभाग के एक अलर्ट जारी होने के बाद प्रदेशवासियों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि राज्य में ठिठुरन बढ़ने की चेतावनी जारी हुई है।

जयपुर (jaipur). बीते कई दिनों से राजस्थान में मौसम शुष्क ही बना रहा है। ऐसे में राज्य में कभी बादलों की आवाजाही रही तो कहीं तेज धूप खिली रही। लेकिन अब मौसम विभाग से जारी हुए एक अलर्ट के बाद राजस्थान के लोगों की चिंता फिर बढ़ गई है क्योंकि मौसम विभाग ने एक बार फिर राजस्थान में ठिठुरन भरी सर्दी का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसका असर पूरे राज्य में एक-दो दिन रहेगा इसके बाद गर्म दिनों की शुरुआत हो जाएगी।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते बढ़ सकती है ठिठुरन

दरअसल भारतीय मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि हिमालय क्षेत्र में 25 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। ऐसे में वहां बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है यदि यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहता है और बारिश बर्फबारी नहीं होती है 28 फरवरी से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इसी तरह बारिश और बर्फबारी होने की संभावना रहेगी। यदि दोनों में कोई भी पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो जाता है तो इन पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाओं से राजस्थान में ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास होगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव ना होने पर जल्दी पड़ेगी गर्मी

वहीं यदि बात करें राजस्थान में पिछले 15 दिनों के मौसम की तो राजस्थान में इस बार सर्दियों के दौरान लोकल चक्रवात का असर ज्यादा न होने के चलते सर्दी के दिन जनवरी अंत तक ही खत्म हो गए। फरवरी में तो इस बार तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं यदि मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्म दिनों की शुरुआत हो जाएगी। वहीं बीते सालों की तुलना में इस बार राजस्थान में गर्मी भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।

इसे भी पढ़े- राजस्थान वेदर report: प्रदेश में इस बार पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, फरवरी में भी राज्य में दिसंबर जैसे हालात