सार
राजस्थान में एक के बाद एक एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इसके चलते अप्रैल माह का पहला दिन ही ठंडा बीता। कई शहरों में बारिश से लोगों के वाहन बहने लगे, फसलें बर्बाद हो गई। देखें वाहनों के बहने का वीडियो।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान के मौसम में एक के बाद एक एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का मौसम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में पिछले दो दिन बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई। नतीजा यह निकला कि राजस्थान में आज अप्रैल महीने का पहला दिन ही ठंडा रहा जो अमूमन पिछले सालों में गर्म रहता था मतलब लोगों को गर्मी का एहसास होता था। लेकिन राजस्थान में यह बारिश का दौर अभी भी थमने वाला नहीं है राजस्थान में 2 दिन बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
कई शहरों में छाए बादल
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर थोड़ा कम हो गया है। इसके असर से शेखावाटी जयपुर सहित कई इलाकों में आज बादलों की आवाजाही तो होगी। लेकिन बारिश होने के आसार बेहद कम है। वही 2 अप्रैल की रात से देश के उत्तरी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है इसके असर से राजस्थान के सीकर, भरतपुर झुंझुनू सहित आसपास के कई इलाकों में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 4 अप्रैल और से राजस्थान में मौसम साफ होना शुरू होगा।
गर्मी के दिनों में पारा पहुंचा 25 डिग्री
वहीं मौसम विशेषज्ञों की मानें तो महीने में ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के नीचे गया हो। क्योंकि राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल 2 दिन तापमान 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान में वापिस बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट होगी। 6 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी का दौर होना शुरू हो जाएगा। लेकिन इसके बाद भी यदि कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता है तो राजस्थान में बारिश का दौर अप्रैल में भी आ सकता है।
राजस्थान में हुई बेमौसम बारिश में ऐसे बहे वाहन…