सार
राजस्थान के जोधपुर शहर में रविवार के दिन पुलिस ने लिया गुंडों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन। शहर पुलिस की 85 टीमों ने लिया एक्शन। संडे के मौज के दिन को पुलिस ने बदमाशों की लगा दी शामत।
जोधपुर (jodhpur news). आदतन अपराधियों के विरुद्ध जोधपुर कमिश्नरेट के दोनों जिलों की पुलिस ने सम्मिलित रूप से बड़ी कार्रवाई की है। दोनों जिलों के लगभग 580 पुलिसकर्मियों की 85 टीमों ने अलसुबह 195 हिस्ट्रीशीटर्स एवं हार्डकोर अपराधियों के घरों में दबिश देकर 67 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार और मादक पदार्थ मिलने पर 12 अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साथ ही तीन संदिग्ध गाड़ियां भी जब्त की गई है।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
जोधपुर कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाई जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अन्तर्गत उनके निर्देशन एवं डीसीपी ईस्ट डॉ० अमृता दुहन व डीसीपी वेस्ट गौरव यादव के नेतृत्व में समस्त एडीसीपी, एसीपी, एसएचओ समेत 580 पुलिस कर्मियों व महिला शक्ति टीम की 85 टीमें बना कर एक्शन प्लान बनाया जाकर सम्पूर्ण आयुक्तालय के समस्त हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर अल सुबह एक साथ दबिश देकर एक साथ कार्रवाई की गई।
हिस्ट्रीशीटर के घरों की ली गई तलाशी
इस कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर्स के घरों की सघन तलाशी ली गई। दबिश के दौरान जिला पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत 04 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण, आर्म्स एक्ट के तहत 04 प्रकरण तथा अवैध हुक्का - बार संचालन का 01 प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार जिला पश्चिम में अभियान के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत 01 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही जिले के टोप 10 अपराधियों में वांछित 01 अपराधी को भी दस्तयाब किया गया है।
60 से अधिक आरोपियों को किया गया अरेस्ट
सम्पूर्ण आयुक्तालय में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 67 हिस्ट्रीशीटर्स को आईपीसी की धारा 151, 110, 122 में गिरफ्तार किया गया तथा 11 स्थायी वारंटियों व 02 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 12 व्यक्तियों को स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। जिसमें 04 व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट में, 02 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम में, 05 व्यक्तियों को आर्म्स एक्ट में तथा 01 व्यक्ति को अवैध हुक्का-बार संचालन पर गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बनाड़ के हिस्ट्रीशीटर से स्कार्पियो वाहन, पुलिस थाना एयरपोर्ट के हिस्ट्रीशीटर से डस्टर कार तथा पुलिस थाना डांगियावास के हिस्ट्रीशीटर के घर से मारुति के10 कार जब्त की गई।
इसे भी पढ़े- Asianet News Kochi office attack: मुख्यमंत्री कार्यालय से था कार्रवाई का दबाव? एशियानेट पर पुलिस एक्शन से उठे सवाल