सार

Rajasthan government schemes : राजस्थान सरकार किसानों को डिग्गी निर्माण पर अनुदान दे रही है। लघु किसानों को ₹3.4 लाख तक और अन्य किसानों को ₹3 लाख तक मिलेंगे। सिंचाई सुविधा बढ़ाने का लक्ष्य!

जयपुर. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी आधे से ज्यादा लोग खेती से जुड़े काम करते हैं। लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या कोई होती है तो वह होती है पानी की। पानी की सप्लाई कभी मिल पाती है तो कभी नहीं। ऐसे में पानी संग्रहित करने के लिए किसान अपने खेत में डिग्गी का निर्माण करवाते हैं। लेकिन कई बार किसान के सारे पैसे इसी में खर्च हो जाते हैं और खेती करने के लिए कुछ मात्रा पैसे ही बचते हैं।

डिग्गी निर्माण की लास्ट तारीख भी सरकार ने बढ़ाई

 अब किसानों को इस बात की फिक्र नहीं करनी होगी। क्योंकि सरकार खेत में डिग्गी का निर्माण करवाने वाले किसानों को बड़ी राहत दे रही है। सरकार अब डिग्गी निर्माण पर किसानों को अनुदान देगी। पहले जहां खेतों में डिग्गी निर्माण 31 मार्च तक होना जरूरी था वहीं अब इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।

डिग्गी निर्माण से राजस्थान सरकार को क्या फायदा

दरअसल, मार्च महीने में किसान फसलों की कटाई करते हैं। ऐसे में इस समय डिग्गी निर्माण करवा पाना संभव नहीं है। इसके लिए सरकार के द्वारा डिग्गी निर्माण की तिथि बढ़ाई गई है। सरकार द्वारा डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान देने का मुख्य उद्देश्य है कि खेतों में डिग्गी निर्माण होने के बाद सिंचाई सुविधा को बढ़ावा मिलेगा। किसान के खुद के खेत में खेती के लिए मजबूत सिंचाई तंत्र उपलब्ध हो जाएगा।

किसानों को लागत का 75% अनुदान मिलेगा

राजस्थान सरकार के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों को चार लाख लीटर क्षमता वाली पक्की डिग्गी या प्लास्टिक लाइनिंग डिग्गी बनवाने पर लागत का 85 प्रतिशत या फिर अधिकतम 3.40 लाख रुपए अनुदान मिलेगा। वहीं अन्य किसानों को लागत का 75% या फिर अधिकतम 3 लाख रुपए अनुदान मिलेगा।

योजना का लाभ लेने के लिए इतनी जमीन होना जरूरी

यदि कोई किसान यह अनुदान लेना चाहता है तो इसका लाभ उठाने के लिए उसके पास 0.5 हेक्टेयर जमीन होना आवश्यक है। साथ ही उस जमीन पर केवल खेती का ही काम होना जरूरी है। कृषि विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ही डिग्गी निर्माण होगा।

किसानसाथी पोर्टल पर किसान कर सकते हैं आवेदन

जो किसान इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वह खुद राज किसानसाथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय जमाबंदी की नकल जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।