सार

राजस्थान सरकार अब 8 शहरों जयपुर-जोधपुर से उदयपुर, कोटा, पाली अजमेर में रहने वाले एक लाख से भी ज्यादा लोगों के घरों में पाइप लाइन के जरिए गैस सप्लाई करेगी। जानें कैसे यह सुविधा आपको सिलेंडर के झंझट से मुक्ति दिलाएगी और आपकी परेशानी कैसे कम होगी।

जयपुर. राजस्थान के 8 शहरों में रहने वाले एक लाख से भी ज्यादा लोगों को अब जल्द ही सिलेंडर के झंझट से मुक्ति मिलने जा रही है। सरकार का पूरा फोकस है कि इस साल के अंत तक एक लाख से भी ज्यादा लोगों के घरों में पाइप लाइन के जरिए गैस भेजी जाए जिससे चूल्हे जलें और उसका महीने का बिल भी आपके फोन पर ही आ जाए। खान एवं पेट्रोलियम विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। पैट्रोल पंपों पर सीएनजी की सप्लाई करने के बाद अब घरों तक गैस पहुंचाने का खाका तैयार कर लिया गया है।

जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, सहित इन सिटी को फायदा

खान एवं पेट्रोलियम सचिव आनंदी ने प्रदेश में सीएनजी सप्लाई करने वाली 13 सीजीडी संस्थाओं के साथ बैठक की है। गैस सप्लाई के लिए जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बूंदी और पाली में बिछाई जाएगी। सरकार ने दो हजार किलोमीटर गैस पाइप लाइन बिछाने की तैयारी कर ली है। इसके जरिए पहले चरण में करीब एक लाख से भी ज्यादा गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

गैस से पाइप मिलने पर ये फायदा होगा कस्टमर को.....

राजस्थान स्टेट गैस एजेंसी के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि पाइप से गैस आना एक सपने जैसा है और यह सपना जल्द ही सही होने जा रहा है। इसके एक नहीं कई फायदे होने वाले हैं। चौबीस घंटे गैस सप्लाई रहेगी । महिलाओं को यह भी चिंता नहीं रहेगी कि सिलेंडर में गैस तोल में कम आ रही या नहीं। साथ ही प्रीपेड की जगह पोस्टपेड तरीके से भुगतान होगा। यानी दो महीने में एक बार बिल आएगा कि आपने कितनी गैस यूज की है। उसका मीटर आपकी आंखो के सामने होगा।

जयपुर में सेफ्टी पर काम करना सबसे ज्यादा जरूरी....

राजधानी जयपुर में रहने वाली गृहणी सुनीता शर्मा का कहना है कि गैस सिलेंडर लीक होने पर कई बार बड़े हादसे होते हैं। गैस पाइप लीक हो गई तो एक साथ कई घरों में नुकसान हो सकता है। ऐसे में सुरक्षा पर ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में CM भजनलाल शर्मा का एक महीना पूरा, जानिए क्या रहे वो बड़े फैसले