सार

राजस्थान के पाली जिले में तंबाकू के सेवन को लेकर एक अभियान में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शहर के लोग रोजाना जितना अनाज नहीं खाते, उससे ज़्यादा तंबाकू और गुटखा खा जाते हैं, जिसपर रोजाना दो करोड़ रुपए खर्च होते हैं।

पाली. राजस्थान बड़ा राज्य है, लेकिन यहां का एक छोटा सा जिला चर्चा में आया है और जो कि पाली के नाम से जाना जाता है। यहां कैंसर को लेकर शुरू किए गए एक अभियान में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पाली शहर के लोग हर रोज इतना तंबाकू और गुटखा खा जाते हैं जितना तो रोज अनाज भी नहीं खाते होंगे। दरअसल जिले के चिकित्सा विभाग की मीटिंग के दौरान यह खुलासा हुआ।

शुरु हुई टोबेको फ्री यूथ कैंपेन

जिले के सीएमएचओ डॉक्टर विकास मारवाल ने बताया कि हमने टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की शुरुआत करने की योजना बनाई है। डॉक्टर मारवाल ने बताया कि पूरे शहर में करीब चार लाख से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू खा रहे हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी है और साथ ही बड़ी संख्या में यूथ भी शामिल हो रहा है। चार लाख लोग हर रोज करीब दो करोड़ रुपए तंबाकू और गुटखा पर खर्च कर रहे हैं। इतना तो अनाज भी पूरा शहर नहीं खाता होगा, जितना एक दिन में तंबाकू खाया जा रहा है। हर रोज करीब आठ सौ नए लोग इस बुरी लत को शुरू कर रहे हैं।

हर रोज होने वाले इस दो करोड़ के खर्चे से बचा सके…

डॉक्टर मारवाल ने बताया कि हम अब स्कूलों से शुरुआत कर रहे हैं। स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके बुरे प्रभाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि नए बच्चे इससे नहीं जुड़ें। हम करीब दो महीने तक यह कैंपेन चला रहे हैं और इससे हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है। उम्मीद यही है कि हर रोज होने वाले इस दो करोड़ के खर्च को और बढ़ने से रोका जा सकेगा और बाद में इस खर्च में भी कटौती की जा सकेगी।

गुटखा-तंबाकू से होने वाले नुकसान

  • गुटखा-तंबाकू से कई तरह के कैंसर हो सकते हैं, जैसे कि मुंह, जीभ, मसूड़े, पेट, ग्रासनली (गला) और मूत्राशय का कैंसर.
  • गुटखा-तंबाकू खाने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
  • गुटखा-तंबाकू खाने से फेफड़ों को नुकसान होता है, जिससे मौत भी हो सकती है।
  • गुटखा-तंबाकू सेवन से श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि दमा और अस्थमा।
  • गुटखा-तंबाकू से मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।
  • तंबाकू सेवन से बुखार की संभावना बढ़ जाती है।
  • तंबाकू गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होता है।
  • तंबाकू सेवन से दांतों की जड़ों में सड़न होने लगती है।