सार
जयपुर. आज से साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। आज साल के पहले दिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कई जगह तो आलम यह है कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम पहुंच गई है। घने कोहरे में सबसे बड़ी दिक्कत हाइवे पर चलने वाले वाहनों को होने वाली है। अगर जरा सी चूक या लापरवाही हुई तो एक्सीडेंट पक्का है। इसलिए ड्राइव जरा संभलकर करें।
राजस्थान में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम
राजस्थान में जयपुर,जोधपुर सहित ज्यादातर शहरों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। शेखावाटी इलाके में तो विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है। लेकिन अब प्रदेश के लोगों को कल से थोड़ी राहत मिलने वाली है। बता दें कि दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में प्रदेश में हुई बारिश के बाद यहां सर्दी का असर बढ़ गया था। शीतलहर का असर रहने से पारा सिंगल डिजिट में पहुंच चुका था। लेकिन अब इस शीतलहर का असर राजस्थान में कम रहने वाला है।
कल से ठंड से मिल सकती है थोड़ी राहत
प्रदेश के लोगों को कल से इस ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। कल से शीतलहर का असर कम होने से मौसम साफ रहेगा और धूप का असर भी थोड़ा तेज होगा। मौसम में यह बदलाव उत्तर भारत में एक के बाद एक एक्टिव होने वाले 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते होगा। क्योंकि प्रदेश में उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से सर्दी का असर बढ़ता है। लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से उत्तरी हवाएं रुक जाएगी और प्रदेश में सर्दी का सर्दी कम रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि प्रदेश के शहरों में अगले कुछ दिनों मौसम ड्राई रहने का अनुमान है।
नया सिस्टम एक्टिव होने पर मौसम में होगा बदलाव
यदि प्रदेश में शीतलहर का असर नहीं रहेगा तो यहां पर सुबह और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी रहेगा। हालांकि कड़ाके की सर्दी से प्रदेश के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। कोई नया सिस्टम प्रदेश के मौसम में एक्टिव होने पर मौसम में बदलाव होगा।