सार
देशभर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। कुछ शहरों में 6 सितंबर की रात 12 बजे से जश्न शुरू हुआ। वहीं, मथुरा में कृष्ण के जन्मस्थल, वृंदावन में बांके बिहारी, द्वारका में द्वारकाधीश सहित कुछ बड़े कृष्ण मंदिरों में 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है।
मथुरा. देशभर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। कुछ शहरों में बुधवार(6 सितंबर) की रात 12 बजे से जश्न शुरू हुआ। वहीं, मथुरा में कृष्ण के जन्मस्थल, वृंदावन में बांके बिहारी, द्वारका में द्वारकाधीश सहित कुछ बड़े कृष्ण मंदिरों में 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इन मंदिरों में 7 और 8 सितंबर की दरमियानी यानी रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी पर देशभर में कार्यक्रम-Janmashtami 2023, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1.कृष्ण की नगर मथुरा में उनके जन्मस्थल को आकर्षक सजाया गया है। यहां भारी भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस,PAC और RAF के जवान तैनात किए गए हैं।
2. मथुरा-वृंदावन के सभी मंदिरों में 7 सितंबर की रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के विशेष कार्यक्रम और पूजा-पाठ होंगे।
3.सूत्रों के मुताबिक, मथुरा-वृंदावन में इस बार 80 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। किसी भी असुविधा से बचने के लिए पर्यटन हेल्पलाइन नंबर-18601801508 जारी किया गया है।
4. मथुरा-वृंदावन में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जगहों का यातायात बदला गया है। दोनों को 6 सेक्टर और 33 जोन में बांटा गया है। यहां मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही लोगों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर रोडवेड की बसों के 150 फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
5. मथुरा में जन्माष्टमी पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वीआइपी और उच्चाधिकारियों के वाहन नगर पालिका पार्किंग पोतराकुंड के पश्चिम में, यमुना एक्सप्रेस-वे वृंदावन से जन्मभूमि पर आने वाले वाहन आइआइटी, पीएमबी पालीटेक्निक स्कूल, राजेश सैनी के प्लाट, आरके ज्वेलर्स के प्लाट में पार्क करने का इंतजाम किया गया है।
6.गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव शुरू हो गया है। गुजरात के राजकोट में पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेला मंगलवार से शुरू हो गया। पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि राजकोट में, जन्माष्टमी मेला रेसकोर्स ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। राजकोट में मेला 5 सितंबर को शुरू हुआ और 9 सितंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
7. जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में मटकी फोड़, दही हांडी और कान्हा ड्रेस ईवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। केरल में उरियादी मनाई गई।
8. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दही हांडी उत्सव के लिए प्रो गोविंदा नाम से एक कॉम्पिटिशन आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने कैश प्राइज दिया।
9. दिल्ली में काली बाड़ी मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, अमर कॉलोनी स्थित इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर-13 स्थित इस्कॉन मंदिर, पंजाब बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क, प्रती विहार स्थित गुफावाला मंदिर, छतरपुर स्थित आद्य कात्यानी शक्ति पीठ और हरि नगर स्थित संतोषी मंदिर में जन्माष्टमी पर बड़े आयोजन रखे गए।
10.लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे से विशेष पूजन की शुरुआत होगी जो कि रात 12 बजे तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें
Janmashtami 2023: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में क्या अद्भुत हो रहा?
Janmashtami 2023: विठोबा मंदिर, जहां कृष्ण भक्त से मिलने आए थे