05:37 PM (IST) Feb 12

माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर 1.94 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर 1.94 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम तट पर स्नान किया। अब तक 46 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

 

03:23 PM (IST) Feb 12

महाकुंभ 2025: डेली गंगा-यमुना से ट्रैश स्कीमर निकाल रही 10-15 टन कचरा

महाकुंभ में न केवल मैनुअल, बल्कि आधुनिक तरीके से भी गंगा-यमुना के संगम को स्वच्छ बनाने का काम हो रहा है। इसके लिए बकायदा ट्रैश स्कीमर मशीन लगाई गई है। यह मशीन हर दिन गंगा-यमुना से 10 से 15 टन कचरा निकाल रही है।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढें

02:54 PM (IST) Feb 12

महाकुंभ: एक बिजनेसमैन ने प्रसाद की तरह बांटी इतनी चांदी...खाली हो जाए कई शोरूम

महाकुंभ में राजस्थान के कारोबारी ने 10000 चांदी के सिक्के बांटे। सेवा कार्य में लगे हजारों सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य श्रमिकों को सम्मानित किया गया।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें

 

02:48 PM (IST) Feb 12

1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर आज अब तक 1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

02:29 PM (IST) Feb 12

प्रयागराज में विशेष सफाई अभियान

तीर्थराज प्रयाग में माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर सफाई की व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। डेली डेढ़ लाख शौचालयों की सफाई के अलावा नदी तट पर पूजन सामग्री को उठाने और नदी में डाली गई फूल माला व अन्य सामग्री का रेगुलर निस्तार किया जा रहा है। 24 घंटे सफाईकर्मी काम में लगे हुए हैं।

 

01:27 PM (IST) Feb 12

महाकुंभ 2025 में 46.25 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

महाकुंभ 2025 में ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। महाकुंभ में देश-दुनिया से आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 46.25 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

01:25 PM (IST) Feb 12

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर अब तक 1.59 करोड़ ने किया स्नान

सरकारी प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर अब तक 1.59 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

01:10 PM (IST) Feb 12

ऑपरेशन चतुर्भुज के जरिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा

माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की विशेष सुरक्षा ऑपरेशन चतुर्भुज के जरिए की की जा रही है। इस स्पेशल ऑपरेशन के अलावा आईसीसीसी की स्पेशल टीम भी एक्टिव भूमिका निभाती है। टेक्नोलॉजी का यूज कर बेहद मजबूत सेफ्टी सर्किल बनाया गया है। इसके जरिए सिक्योरिटी और क्राउड मैनेजमेंट पर नजर रखी जा रही है।

 

01:06 PM (IST) Feb 12

रेलवे स्टेशन पर उमड़े पैसेंजर्स, डायवर्ट कर लाया जा रहा आश्रय स्थल

महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा स्नान पव्र पर प्रयागराज के 8 रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग, नैनी, झूंसी, छिवकी, प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन जारी है। रेलवे स्टेशन पर हजारो पैसेंजर्स की भारी भीड़ है। इसको देखते हएु यात्रियों को यात्री आश्रय स्थल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। पैसेंजर्स को रोकने एक जगह रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। आपात प्लान के तहत, यात्रियों को जानसेनगंज से चौक के रास्ते खुल्दाबाद लाया जा रहा है और फिर खुसरो बाग में लाया जा रहा है।

12:53 PM (IST) Feb 12

महाकुंभ नहीं, बल्कि लघु भारत: जगदंबिका पाल

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि संगम में करोड़ो श्रद्धालु आए हैं। दिव्य—भव्य स्नान चल रहा है। यहां आकर महसूस हो रही खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यहां लघु भारत दिखाई दे रहा है।

 

 

12:50 PM (IST) Feb 12

सरकार की तरफ से पूरी व्यवस्था: डिप्टी सीएम

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर कहा कि आज सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़ रहे हैं, सरकार की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है। सब शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

12:40 PM (IST) Feb 12

10 बजे तक 1.30 करोड़ लोगों ने किया स्‍नान

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने मैनेजमेंट के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी अपनाई है। जिसकी वजह से अब तक 46 से 47 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ आ चुके हैं। हमारा ध्यान काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या और विध्यांचल मंदिर पर भी है। 2500 से ज्यादा कैमरों से लाइव फीड ले रहे हैं। रेलवे डेली करीबन 350 ट्रेनें चला रहा है। मुख्य स्नान वाले दिन करीबन 400 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने स्नान किया है।

12:35 PM (IST) Feb 12

मौनी अमावस्या की गलती से सीख लेते हुए कर रहे काम: डीजीपी

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि महाकुंभ 2025 का पांचवा स्नान चल रहा है। अभी महाशिवरात्रि का स्नान होना शेष है। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दिन की एक गलती से सीख लेते हुए काम कर रहे हैं, ताकि बेहतर प्रबंधन हो।

 

 

12:04 PM (IST) Feb 12

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले संगम में किया स्नान

महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने पत्नी चेतना रामतीर्था के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। 'एक्स' पर सामान्य श्रद्धालु की तरह नाव पर सवार होकर त्रिवेणी संगम पहुंचे। पति—पत्नी ने सूर्य को अर्घ्य दिया। विधि विधान से पूजा अर्चना की।

11:51 AM (IST) Feb 12

सरकार को देखना चाहिए कि लोग कैसे जाएं अपने घर: कांग्रेस

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने महाकुंभ पर कहा है कि सरकार को इस समय खासतौर पर यह ध्यान देना चाहिए कि जो लोग वहां(प्रयागराज में) हैं वे बाहर कैसे जाएं।

 

 

11:10 AM (IST) Feb 12

प्रयागराज डीएम ने कहा-अफवाहों पर ध्यान न दें

प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा कि माघी पूर्णिमा स्नान कल रात से ही चल रहा है, श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैंं। भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस तैनात है। अफवाहों पर ध्यान न दें। 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा 60 से अधिक RAF कंपनियां भी लगी हैं।

 

 

 

11:02 AM (IST) Feb 12

आकाश से भी महाकुंभ की निगरानी

माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुम्भनगर में एंटी-ड्रोन सिस्टम अलर्ट मोड में है। किसी भी संदिग्ध ड्रोन पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखी जा रही है।

11:00 AM (IST) Feb 12

मेला के साथ पूरे शहर की निगरानी

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से मेला क्षेत्र के साथ शहर की भी निगरानी की जा रही है। 2750 हाई-टेक कैमरों, एंटी-ड्रोन सिस्टम और विशेष सुरक्षा टीमें चौकस हैं।

10:57 AM (IST) Feb 12

पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल

वाहनों की पार्किंग के लिए सभी दिशाओं में पार्किंग के अलग—अलग अरेंजमेंट किए गए हैं। ताकि श्रद्धालुओं को पहुंचने, अपने वाहनों को पार्क करने और उन्हें निकालने में दिक्कत न हो। सभी पार्किंग स्थलों पर सिक्योरिटी के लिए पुलिस बल मुस्तैद है, इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया गया है।

10:54 AM (IST) Feb 12

1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 8 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई।