सार

आजकल अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे, जिसमें खराब क्वालिटी के फूट आइटम देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी के एक रेस्तरां में देखने को मिला, जब एक ग्राहक के पेटीज में फंगस निकल आया।

वाराणसी न्यूज। यूपी के वाराणसी शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो रामकटोरा स्थित अन्नपूर्णा स्वीट हाउस एंड बेकर्स रेस्तरां का है। जहां एक ग्राहक को ऐसी पेटीज मिली, जिसमें फंगस लगे हुए थे। हैरानी की बात ये है कि पार्सल ऑर्डर में 5-6 पेटीज थे, उन सभी में फंगस थे। ऐसा देखते ही कस्टमर के होश उड़ गए और स्टाफ पर गुस्सा करने लगा। हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। ग्राहक ने पूरे घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो वायरल हो गया। हालांकि, रेस्तरां कर्मचारी फूट आइटम को बदलने की पेशकश करता है। लेकिन ग्राहक इनकार कर देता है और FSSAI अधिकारी को बुलाने लग जाता है।

पीड़ित ग्राहक ने बताया-" सौभाग्य से उन्होंने खाने से पहले पैटी खोल ली। अगर ऐसा नहीं किया होता तो वो फंगस लगी पेटीज खा लेता। रेस्तरां के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया।" बता दें कि कस्टमर ने बाकी के लोगों को भी खराब पेटीज से रूबरू कराने की कोशिश की, जिसका नतीजा ये हुआ कि मौजूद लोगों ने देखा तो उनके भी होश उड़ गए।

 

 

मुंबई में आइसक्रीम के अंदर मिली उंगली

पिछले महीने जून में मुंबई के मलाड से एक दिल दहलाने वाली एक खबर सामने आई थी, जिसमें एक शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर किया। हालांकि, जब खाने लगा तो उसे कुछ अजीब महसूस हुआ। देखा कि एक इंसानी उंगली मौजूद थी। वो खबरा गया और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। लेकिन जांच में पाया गया कि उंगली ऑपरेटर मैनेजर की थी, जिसके बल्ड चेक किया गया। खुशकिस्मती रही कि उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। 

ये भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ हुई पानी-पानी, विधानसभा के बाहर दिखा झील जैसा नजारा