PM मोदी 14 जुलाई को VC के जरिये I2U2 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, इसमें इजरायल, यूएसए व UAE भी हिस्सा लेंगे
Jul 12 2022, 01:54 PM ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी I2U2 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जुलाई 2022 को होगा। इसमें इज़राइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, UAE राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे। यह I2U2 का पहला लीडर्स समिट है।