इंडोनेशिया में होने वाले G20 समिट में दिखेगा हिमाचली आर्ट-कल्चर का जलवा, PM मोदी ले जा रहे अपने साथ ये गिफ्ट
Nov 09 2022, 09:43 AM ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन(G20 summit) में शामिल होने इंडोनेशिया जाएंगे।PM मोदी कई वर्ल्ड लीडर्स को बतौर गिफ्ट देने अपने साथ चंबा रुमाल, कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग, किन्नौरी शॉल, हिमाचली मुखौटे, कुल्लू शॉल, कनाल ब्रास सेट सहित कई शानदार चीजें लेकर जा रहे हैं।