अप्रैल में शरद पवार से हुई 20 मिनट की मीटिंग का मोदी ने खोला सीक्रेट, 2 बार PM बनने के बावजूद क्या है ड्रीम
May 13 2022, 09:13 AM ISTयह मामला अप्रैल का है, जब महाराष्ट्र में अपने करीबी नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय(ED) की रेड के बाद शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। उस 20 मिनट की मीटिंग में क्या हुआ था, PM मोदी ने अब खुलासा किया है। शरद पवार का कहना था कि दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जिंदगी में और क्या चाहिए, मोदी ने दिया अलग जवाब।