सार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने आज (19 मई) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेलीबाग, वडोदरा में आयोजित किए जा रहे 'युवा शिविर' को संबोधित किया। इस शिविर का आयोजन श्री स्वामीनारायण मंदिर, कुंडलधाम और श्री स्वामीनारायण मंदिर करेलीबाग, वडोदरा द्वारा किया गया।
नई दिल्ली. देश के युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने और भारत को श्रेष्ठ बनाने के मकसद से श्री स्वामीनारायण मंदिर ने एक पहल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने आज (19 मई) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेलीबाग, वडोदरा में आयोजित 'युवा शिविर' को संबोधित किया। इस शिविर का आयोजन श्री स्वामीनारायण मंदिर, कुंडलधाम और श्री स्वामीनारायण मंदिर करेलीबाग, वडोदरा द्वारा किया गया। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में शामिल करना था। इस शिविर का उद्देश्य ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’, ‘आत्मानिर्भर भारत’, ‘स्वच्छ भारत’ आदि जैसी पहल के माध्यम से युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना भी था।
भारत आज दुनिया की नई उम्मीद है
मोदी ने कहा-मुझे विश्वास है कि मेरे युवा साथी जब इस शिविर से जाएंगे तो वो अपने भीतर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे, एक नई स्वष्टता और नव चेतना का संचार अनुभव करेंगे। मैं आप सभी को इस नवा आरंभ, नव प्रस्थान, नव संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभमानाएं देता हूं। कोरोना काल के संकट के बीच दुनिया को वैक्सीन और दवाईयां पहुंचाने से लेकर बिखरी हुई सप्लाई चेन के बीच आत्मनिर्भर भारत की उम्मीद तक वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच शांति के लिए एक सामर्थ्यवान राष्ट्र की भूमिका तक भारत आज दुनिया की नई उम्मीद है। हम पूरी मानवता को योग का रास्ता दिखा रहे हैं, आयुर्वेद की ताकत से परिचित करवा रहे हैं।
हम सॉफ्टवेयर से लेकर स्पेस तक, एक नए भविष्य के लिए तत्पर देश के रूप में उभर रहे हैं। आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला है, समाज की सोच बदली है और सबसे खुशी की बात है कि जन भागीदारी बढ़ी है। जो लक्ष्य भारत के लिए असंभव माने जाते थे, आज दुनिया भी देख रही है कि भारत ऐसे क्षेत्रों में कितना बेहतर कर रहा है।
हमारे लिए संस्कार का अर्थ है- शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, संकल्प और सामर्थ्य! हम अपना उत्थान करें, लेकिन हमारा उत्थान दूसरों के कल्याण का भी माध्यम बने! हम सफलता के शिखरों को छूएं, लेकिन हमारी सफलता सबकी सेवा का भी जरिया बने।
स्वामीनारायण सम्प्रदाय
स्वामीनारायण सम्प्रदाय (आमतौर पर इसे उद्धव सम्प्रदाय भी कहते हैं) हिन्दू धर्म का एक भाग है। इसे स्वामीनारायण ने स्थापित किया था। गुरु रामानन्द स्वामी ने विशिष्टाद्वैयता की सीख को बढ़ाने के लिए स्वामीनारायण (तब सहजननद स्वामी) को उद्धव सम्प्रदाय का आचार्या बनाया। स्वामीनारायण सम्प्रदाय के प्रवर्तक स्वामी नारायण जी का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के छपिया गांव में हुआ था। छपिया में स्वामीनारायण मन्दिर है, जहां हर साल भव्य मेला लगता है। अब इस गांव का नाम स्वामीनारायण छपिया कहलाने लगा है।
यह भी पढ़ें
रूस-यूक्रेन युद्ध का इफेक्ट: भारत से रिश्ते और अधिक बेहतर बनाने US देगा 3877 करोड़ रुपए की सैन्य मदद
नौसेना के खोजी विमान P8I में सवार हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पानी में छिपी पनडुब्बियों का करता है शिकार