यूरोप विजिट पर मोदी ने दिया आपदाओं से निपटने का मंत्र-हमें अपने भविष्य को हर परिस्थिति के लायक बनाना है
May 04 2022, 08:03 AM ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं। मोदी का इस साल का पहला विदेशी दौरा है। दौरे के अंतिम दिन वे डेनमार्क में हैं। वे आज भी कोपेनहेगन में रहेंगे। भारत वापसी के समय वे पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों(Emmanuel Macron) से मिलेंगे।