सार
एयरटेल ने अपने यूजर्स कस्टमर्स को बताया है कि वे किस ट्रिक से पता कर सकते हैं कि मौजूदा मोबाइल में 5जी चलेगा या नहीं। अगर नहीं चल रहा है, तो कंपनी ने कस्टमर्स को कुछ दिन वेट करने को कहा है।
टेक न्यूज। भारत में बीते 1 अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो चुकी है। प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मोबाइल सर्विस की पांचवी जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, यह सर्विस पूरे देश में एकसाथ लागू नहीं हो पाई। फिलहाल यह सर्विस भारत के 13 शहरों में ही लागू की गई है और धीरे-धीरे आने वाले कुछ वर्षों में देशभर में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।
जिन शहरों में यह सर्विस शुरू हो गई है, उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास, अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शहर शामिल हैं। यहां आज से ही 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी की शुरुआत बीते 1 अक्टूबर से हो चुकी है। भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने इस सर्विस को शुरू कर दिया है। अब आप पहले ये पता लगाइए कि आपके पास जो पुराना फोन है, उसमें 5जी नेटवर्क सपोर्ट करेगा या नहीं।
आसानी से चेक कर सकते हैं प्रॉसेस
दरअसल, एयरटेल कंपनी ने शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास, बेंगलुरु, नागपुर और वाराणसी के अपने कस्टमर्स से कह दिया है कि इसके लिए उन्हें एयरटेल के पुराने 4जी सिम कार्ड को 5जी सिम में अपग्रेड करने की जरूरत नहीं होगी। मगर यह जरूर है कि आपका मोबाइल फोन जरूर 5जी डिवाइस का होना चाहिए। इसे आप चाहें तो आसानी से चेक कर सकते हैं।
चेक करें 5जी इनेबल्ड है या नहीं
सबसे पहले एयरटेल यूजर्स अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले पर जाकर एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप को ओपेन करें, जहां आपको इसके होम पेज पर 5जी प्लस का बैनर दिखेगा। यहां लिखा होगा कि आपका फोन 5जी इनेबल्ड है या नहीं। बैनर पर टैप करने पर एक नया पेज खुलेगा। कंपनी चेक करेगी कि आप उन शहरों में से किसी एक में हैं या नहीं, जहां यह सर्विस शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी मोबाइल की 5जी काम्पेटिबिलिटी भी चेक करेगी। अब एयरटेल आपको सेटिंग में जाने के लिए बोलेगा। यहाां सेटिंग में नेटवर्क पेज पर जाकर प्रीफर्ड नेटवर्क में 5जी सेलेक्ट करें। इसके बाद फोन में 5जी का संकेत दिखने लगेगा।
नया हैंडसेट खरीदने की जरूरत नहीं होगी!
हालांकि, यह जानना भी जरूरी है कि सभी स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए एयरटेल कंपनी एक अपडेट जारी करेगी, इसे यूजर्स सेटिंग में सॉफ्टवेयर अपडेट में चेक करते रहे। फोन के अपडेट होने के बाद लगभग सभी मौजूदा 4जी मोबाइल हैंडसेट में भी 5जी सपोर्ट करने लगेगा। यानी 5जी की सर्विस पाने के लिए आपको नए हैंडसेट खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
5G यूज करने पर मोबाइल के बैटरी की खपत बढ़ेगी, बचाने के लिए अपना सकते हैं ये ट्रिक्स