सार

एयरटेल (Airtel) ने कई प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसके 2 प्लान ऐसे हैं, जो बेहद सस्ते हैं। इसमें रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा भी कई सुविधाएं इन दोनों प्लान में दी जा रही हैं। 

टेक डेस्क। एयरटेल (Airtel) ने कई प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसके दो प्लान ऐसे हैं, जो बेहद सस्ते हैं। इनमें रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा भी कई सुविधाएं इन तीनों प्लान में दी जा रही हैं। कंपनी के 298 रुपए और 349 रुपए के प्लान में रोज 2GB मिलता है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। जानें इन प्लान के डिटेल्स।

298 रुपए वाले प्लान में मिल रहे कई फायदे
एयरटेल के 298 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में कस्टमर्स को कुल 56GB डेटा मिलता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलती है। 

349 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के 349 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिल रही है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी की 28 दिन की है। इस प्लान में भी कस्टमर्स को कुल 56GB डेटा मिलता है।

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स 
एयरटेल के इन प्लान्स में कस्टमर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। इनमें एयरटेल एक्सट्रीम और फ्री हेलोट्यून का फायदा मिलता है। इसके अलावा, FASTag पर 100 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इनमें 28 दिनों के लिए फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी दी जाती है।