सार
टेलिकम्युनिकेशन कंपनियों में कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए कॉम्पिटीशन बढ़ता जा रहा है। कंपनियां ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए कई तरह के प्लान पेश कर रही हैं। एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को कुछ बेहद सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है।
टेक डेस्क। टेलिकम्युनिकेशन कंपनियों में कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए कॉम्पिटीशन बढ़ता जा रहा है। कंपनियां ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए कई तरह के प्लान पेश कर रही हैं। एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को कुछ बेहद सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है। 19 रुपए की शुरुआती कीमत वाले इस प्लान में डेटा के साथ कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। जानते हैं एयरटेल के सस्ते प्लान्स के बारे में।
19 रुपए वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) की वेबसाइट पर यह प्लान ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी (Truely Unlimited Category) में लिस्ट है। 19 रुपए के इस प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। दो दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी 200MB डेटा दे रही है। इस प्लान में मुफ्त एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।
49 रुपए वाला प्लान
एयरटेल का स्मार्ट रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 49 रुपए के इस प्लान में कंपनी 38.52 रुपए का टॉकटाइम देती है। इस प्लान में कुल 100MB डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद कंपनी 1MB डेटा के लिए 50 पैसे चार्ज लेती है। इस प्लान में भी मुफ्त एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।
79 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह स्मार्ट रिचार्ज प्लान 200MB इंटरनेट डेटा के साथ आता है। इस प्लान में 64 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए प्रति मिनट 60 पैसे चार्ज लेती है।