सार

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने सभी प्रीपेड वाउचर्स के लिए ऑफर किए जाने वाले पोस्ट पैक बेनिफिट्स (Post Pack Benefits) के बारे में जानकारी दी है।

टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने सभी प्रीपेड वाउचर्स के लिए ऑफर किए जाने वाले पोस्ट पैक बेनिफिट्स (Post Pack Benefits) के बारे में जानकारी दी है। पोस्ट पैक बेनिफिट्स उन सभी एयरटेल कस्टमर्स को मिलेगा, जो एक वैलिड प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये बेनिफिट्स कंपनी रोजाना या हर महीने मिलने वाले डेटा, वॉइस और एसएमएस बेनिफिट खत्म होने के बाद ऑफर करती है। एयरटेल (Airtel) के 599 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में डेली डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। यह पोस्ट पैक बेनिफिट तब इफेक्ट में आता है, जब यूजर्स का डेली डेटा खत्म हो जाता है। इसके अलावा, एयरटेल ने अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर, डेली एसएमएस कोटा समेत दूसरे ऑफर भी दिए हैं।

ये रिचार्ज भी आते हैं डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ
एयरटेल के 199 रुपए, 219 रुपए, 249 रुपए, 279 रुपए, 289 रुपए, 297 रुपए, 298 रुपए, 349 रुपए, 399 रुपए, 448 रुपए, 449 रुपए, 497 रुपए, 499 रुपए, 558 रुपए, 598 रुपए, 599 रुपए, 647 रुपए, 2,498 रुपए और 2,698 रुपए वाले रिचार्ज पैक डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। हर प्लान में मिलने वाले डेली डेटा की लिमिट अलग-अलग है। डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस स्पीड के साथ यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप मेसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं।

इन रिचार्ज प्लान में लगता है चार्ज
एयरटेल के 19 रुपए, 48 रुपए, 49 रुपए, 79 रुपए, 98 रुपए, 129 रुपए, 149 रुपए, 179 रुपए, 197 रुपए, 251 रुपए, 379 रुपए, 401 रुपए और 1,498 रुपए वाले प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी या वाउचर टैरिफ प्लान के हिसाब से चार्ज लिया जाता है। एसएमएस बेनिफिट्स में फिक्स्ड कोटा खत्म होने के बाद 1 रुपए या 1.5 रुपए प्रति एसएमएस के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है। बाकी सभी पैक में 100 एसएमएस रोज मुफ्त मिलते हैं। 

ये हैं नए खास प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 197 रुपए, 297 रुपए, 497 रुपए और 647 रुपए वाले प्रीपेड प्लान 'First Time Recharge' के तौर पर सिर्फ नए एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। एयरटेल का कहना है कि जम्मू और कश्मीर के लिए रोमिंग बेनिफिट्स उपलब्ध नहीं हैं।