सार
टेलिकॉम कंपनियां अपने साथ कस्टमर्स को जोड़ने के लिए कई तरह के अट्रैक्टिव प्लान लेकर आ रही हैं। भारत में अब रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) कंपनियां ही होड़ में रह गई हैं।
टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनियां अपने साथ ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ने के लिए कई तरह के अट्रैक्टिव प्लान लेकर आ रही हैं। भारत में अब रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) कंपनियां ही होड़ में रह गई हैं। प्रीपेड टेलिकॉम मार्केट में जियो टॉप पर है, लेकिन पोस्टपेड प्लान में एयरटेल से ज्यादा यूजर्स जुड़ रहे हैं। जियो ने भी पोस्टपेड प्लान लाए हैं, लेकिन फिलहाल एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड प्लान एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। वोडाफोन आइडिया का RedX पोस्टपेड प्लान सबसे बेहतर प्लान्स में से एक माना जा रहा है।
एयरटेल का 1,599 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के सब्सक्राइबर्स को ऑफर किए जा रहे 1,599 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यह प्लान 150GB मंथली लिमिट के साथ आता है। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस और भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए 200 ISD मिनट मिलते हैं। यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग पैक पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलता है।
दूसरी सुविधाएं
इस प्लान में 999 रुपए की Amazon Prime मेंबरशिप, 399 रुपए की Disney+Hotstar VIP मेंबरशिप, Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल हैंडसेट प्रोटेक्शन मिलता है। इस प्लान के साथ एयरटेल फ्री रेग्युलर ऐड-ऑन कनेक्शन भी दे रहा है। एयरटेल का 1,599 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान दो सिम कार्ड (SIM Card) पर काम करता है।
वोडाफोन आइडिया का RedX प्लान
वोडाफोन आइडिया के RedX प्लान की कीमत 1,099 रुपए है। इस प्लान में 150GB मंथली लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। देशभर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा इस प्लान में रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा भी मिलती है। वोडाफोन आइडिया के इस पोस्टपेड प्लान के साथ 2,999 रुपए की कीमत वाले इंटरनेशनल रोमिंग पैक का फायदा भी 7 दिन के लिए मिलता है।
दूसरी सुविधाएं
इस प्लान में वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेस नेटफ्लिक्स, ZEE5 और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी 1 साल के लिए मिलता है। इसके साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लाउंज का फ्री एक्सेस (साल में 4 बार और 1 बार इंटरनेशनल) भी मिलता है। इसके अलावा यूएसए और कनाडा से ISD कॉल्स 50 पैसे प्रति मिनट, यूके से 3 रुपए प्रति मिनट और 14 देशों से स्पेशल रेट पर की जा सकती हैं। 1099 रुपए वाले RedX प्लान के साथ प्रीमियम कस्टमर सर्विस भी कंपनी दे रही है।