सार

अन्य स्मार्टफोन रियायती मूल्य पर पेश किए गए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोबाइल और टीवी सेविंग डेज 10 जनवरी 2022 तक लाइव रहेंगे।

टेक डेस्क. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने शुक्रवार को मोबाइल और टीवी सेविंग्स डेज की घोषणा की, जिसमें लेटेस्ट स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन और एक्सेसरीज की रेंज पर कई डील्स और ऑफर्स शामिल हैं। ग्राहक OnePlus, Xiaomi, Samsung, OPPO, Tecno, Vivo और Realme सहित विभिन्न ब्रांडों पर 10 प्रतिशत तक की तत्काल छूट का आनंद ले सकते हैं। लेटेस्ट Tecno Spark 8T, Tecno Spark 8 Pro, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord 2, Samsung S20 FE 5G, Mi 11X, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Redmi Note 10S, Redmi Note 10 Lite, Oppo F19 Pro+, Vivo V21 इनमें से हैं। अन्य स्मार्टफोन रियायती मूल्य पर पेश किए गए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोबाइल और टीवी सेविंग डेज 10 जनवरी 2022 तक लाइव रहेंगे।

Amazon Prime मेंबर को मिल रहा 20 हजार रुपए तक छूट

प्लेटफॉर्म के अनुसार, ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपए तक और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,250 रुपए तक की तत्काल छूट का आनंद ले सकते हैं। वे अपने पसंदीदा स्मार्टफोन पर 12 महीने तक के लिए रोमांचक एक्सचेंज ऑफर और सुविधाजनक नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं। प्राइम मेंबर्स एडवांटेज जस्ट फॉर प्राइम के साथ 20,000 रुपए तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 6 महीने की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 3 महीने नो कॉस्ट ईएमआई जैसे लाभ शामिल हैं। साथ ही, ग्राहक प्रीमियम फोन पार्टी इवेंट के साथ सबसे कम कीमतों पर फ्लैगशिप फोन भी प्राप्त कर सकते हैं जो 12 जनवरी तक लाइव रहेगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक और अमेज़ॅन कूपन के साथ 5,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इन स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर छूट

Xiaomi स्मार्टफोन और टीवी: फ्लैगशिप Mi 11X डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज स्वीटनर सहित 23,499 रुपए में उपलब्ध होगा। हाल ही में लॉन्च हुआ Xiaomi 11 Lite NE 5G 19,999 रुपए में उपलब्ध है जिसमें डिस्काउंट, बैंक कैशबैक और एक्सचेंज स्वीटनर शामिल हैं।

Redmi 9A 10% इंस्टेंट डिस्काउंट सहित 7,199 रुपए में उपलब्ध है। सबसे ज्यादा बिकने वाला रेडमी टीवी 32 इंच का एचडी रेडी टीवी 14,999 रुपए से शुरू है। 44,999 रुपए की एमआरपी वाला Redmi TV 50 इंच 37,999 रुपए में उपलब्ध है। Mi 40inch Horizon FHD TV 6,000 रुपये की बचत के साथ 24,999 रुपए से शुरू हो चुका है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G 39,990 रुपए (46% छूट) में उपलब्ध होगा, अतिरिक्त 10% तत्काल छूट के साथ आप इसे सिर्फ 38,740 रुपए में घर ले जा सकते हैं। हाल ही में लॉन्च किया गया सैमसंग गैलेक्सी M52 5G डिस्काउंट सहित 24,999 रुपए में और कूपन के साथ 5,000 रुपए में उपलब्ध है। सैमसंग 43” क्रिस्टल 4के प्रो यूएचडी टीवी 37,990 रुपए में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन, जेब पर नहीं डालेंगे बोझ

Amazon पर चल रहा बंपर सेल, Xiaomi, OnePlus स्मार्टफोन पर पाएं 4 हजार रुपए तक की छूट

Apple के अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 2022 की डिजाइन होगी पुरानी, मिलेगा 5G का सपोर्ट