सार

एप्पल ने मंगलवार को अपने नए फोन मॉडल आईफोन 11 का प्रदर्शन किया। कंपनी ने अधिकांश बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती भी की है। इसके साथ ही एप्पल ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के उभरते बाजार में भी कदम रख दिया है।

कूपर्टीनो. (अमेरिका)  लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने मंगलवार को अपने नए फोन मॉडल आईफोन 11 का प्रदर्शन किया। कंपनी ने अधिकांश बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती भी की है। इसके साथ ही एप्पल ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के उभरते बाजार में भी कदम रख दिया है।

सामने आए आईफोन 11 के तीन मॉडल
कंपनी ने आईफोन11 की शुरुआती कीमत घटाकर 699 डॉलर (50112.92 रुपये) करने की घोषणा की। कंपनी ने प्रो मॉडलों समेत आईफोन11 के तीन संस्करणों को प्रदर्शित किया। इनमें ट्रिपल कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंसों सहित कई अन्य बेहतरीन फीचर होंगे। इनकी कीमत 999 डॉलर (71620.60 रुपये) और 1,099 डॉलर (78789.83 रुपये) रखी गई है।

एक नवंबर से होगी एप्पल टीवी प्लस की शुरुआत 
एप्पल ने एप्पल टीवी प्लस के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरने की भी घोषणा की। विश्लेषकों का अनुमान था कि इसकी मासिक दर आठ डॉलर (573.54 रुपये) से 10 डॉलर (716.92 रुपये) हो सकती है। हालांकि कंपनी ने सभी को हैरान करते हुए इसकी दर महज पांच डॉलर (358.46 रुपये) प्रति माह रखने की घोषणा की। एप्पल टीवी प्लस की शुरुआत एक नवंबर से होगी।

नेटफ्लिक्स और वाल्ट डिज्नी के प्लान से सस्ता है एप्पल टीवी 
नेटफ्लिक्स की मासिक दर 13 डॉलर (932.00 रुपये) है। एप्पल के साथ ही नवंबर से वाल्ट डिज्नी भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में उतर रही है। वाल्ट डिज्नी के प्लान की मासिक दर सात डॉलर (501.85 रुपये) होगी। एप्पल टीवी प्लस की मासिक दर मात्र पांच डॉलर (358.46 रुपये) रखी है, जो कि दोनो कंपनियों की तुलना में सबसे कम है।

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)