सार
रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) के प्रीपेड प्लान में रोज 3GB डेटा के साथ और भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं।
टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) के प्रीपेड प्लान में रोज 3GB डेटा के साथ और भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। ये प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) 600 रुपए से कम कीमत के हैं। आज के समय में जब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं, ये प्लान यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले हैं। जानते हैं इनके बारे में।
एयरटेल (Airtel) का 558 रुपए का प्लान
एयरटेल का 558 रुपए का प्रीपेड प्लान बेहद खास है। इसमें जहां यूजर्स को रोज 3GB डेटा मिल जाता है, वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों तक की है। इसके साथ ही यूजर्स को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स को एक्स्ट्रीम प्रीमियम (Xstream Premium) का फ्री सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स (Hellotunes) और विंक म्यूजिक (Wynk Music) के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ ही एक साल के लिए शॉ एकेडमी (Shaw Academy) के फ्री ऑनलाइन कोर्स की सुविधा मिलती है। इसके साथ फास्टैग रिचार्ज पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलता है।
जियो का 401 रुपए का प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 401 रुपए के प्रीपेड प्लान में यूजर को 28 दिन के लिए रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेजा जा सकता है। इस प्लान में यूजर को 6GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी जियो ऐप्स और एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
वोडाफोन-आइडिया का 449 रुपए का प्लान
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 449 रुपए के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डबल डेटा बेनिफिट्स मिलता है। इसमें यूजर्स को 56 दिनों के लिए रोज 4GB डेटा (2GB+2GB) के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही Vi Movies और टीवी ऐप का फायदा भी मिलता है।