सार
टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है इन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की दरों में 43 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की दरों में 43 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। हालांकि, इन प्लान्स की दरों के बढ़ने के बाद भी कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं जो Rs 500 के अंदर आते हैं और उसमें यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। आज हम आपको इन तीनों ही टेलिकॉम कंपनियों के Rs 500 से कम कीमत के प्रीपेड प्लान्स और उनमें ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
जियो
500 रुपये से कम में 28 दिन की वैलिडिटी वाले जियो के पास कुल 9 प्लान उपलब्ध हैं। इनमें से 4 पैक सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए हैं। नॉन-जियो फोन यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान 98 रुपये और जियो फोन यूजर्स के लिए 75 रुपये का है।
98 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी, 2 जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। वहीं, जियो फोन यूजर्स के लिए आने वाले 75 रुपये के प्लान में 3 जीबी डेटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट और 50 एसएमएस जैसे फायदे हैं।
इन दोनों प्लान के अलावा जियो के सभी यूजर्स के लिए 129, 199, 249 और 349 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं। कीमत के आधार पर इन प्लान में कुल 2 जीबी डेटा से रोज 3 जीबी डेटा तक के पैक शामिल हैं। वहीं, सिर्फ जियो यूजर्स के लिए आने वाले बाकी तीन प्लान 125, 155 और 185 रुपये के हैं।
एयरटेल
एयरटेल के पास 28 दिन की वैलिडिटी वाले 500 रुपये से कम वाले 10 प्रीपेड प्लान हैं। इन 10 में से 9 प्लान में आपको इंटरनेट डेटा मिलेगा। वहीं, सबसे सस्ते 48 रुपये वाले प्लान में इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है। डेटा बेनिफिट के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान 49 रुपये का है। इसमें आपको 100 एमबी डेटा के साथ 38.52 रुपये टॉकटाइम मिलेगा।
इनके अलावा एयरटेल के पास 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 79, 149, 219, 249, 279, 298, 349 और 398 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं। कीमत के आधार पर इन पैक के साथ आपको इंटरनेट डेटा और टॉकटाइम समेत अन्य बेनिफिट मिलते हैं। इनमें 200 एमबी से लेकर रोज 3 जीबी डेटा तक के प्लान शामिल हैं।
वोडाफोन
500 रुपये से कम में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ वोडाफोन 6 प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इसके प्लान भी दो कैटिगरी (ऑलराउंडर और अनलिमिटेड) में आते हैं। इसका सबसे सस्ता प्लान 49 रुपये का है। इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 एमबी डेटा और 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा।
इसके अलावा बाकी 5 प्लान 79, 149, 219, 249 और 299 रुपये के हैं। इनमें 200 एमबी से लेकर रोज 2 जीबी डेटा तक के प्लान शामिल हैं।