सार
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने 3 नए पोस्टपेड प्लान सभी टेलिकॉम सर्किल में एवेलेबल करा दिया है। इनमें सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है।
टेक डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने 3 नए पोस्टपेड प्लान सभी टेलिकॉम सर्किल में एवेलेबल करा दिया है। इनमें सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है। पिछले कुछ समय से यह खबर आ रही थी कि बीएसएनल पोस्टपेड प्लान लाने की तैयारी में है। बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोस्टपेड प्लस प्लान की कीमत 399 रुपए से शुरू होती है। ऐसे में, बीएसएनएल ने सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल का दूसरा प्लान 798 रुपए का और तीसरा 999 रुपए का है।
सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
199 रुपये वाला प्लान बीएसएनएल का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है। कंपनी ने 99 रुपए वाला प्लान अब हटा दिया है। 199 रुपए वाले प्लान में बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में 25GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 75GB रोलओवर की भी सुविधा उपलब्ध है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10.24 रुपए प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देने होते हैं। इसके अलावा 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा भी रोज इस प्लान में मिलती है।
798 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में वॉइस कॉलिंग फ्री है। इस रिचार्ज पैक में 50GB डेटा मिलता है, वहीं रोलओवर फैसिलिटी 150GB तक है। कस्टमर रोज 100 एसएमएस भी मुफ्त भेज सकते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में दो फैमिली कनेक्शन भी ऑफर किए जाते हैं। फैमिली कनेक्शन में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा, 50GB डेटा और 100 एसएमएस रोज देती है।
999 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में भी हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज पैक में 75GB डेटा मिलता है। इसमें 225GB तक रोलओवर की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही कस्टमर 100 एसएमएस रोज मुफ्त भेज सकते हैं। बीएसएनएल अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ तीन फैमिली कनेक्शन भी ऑफर कर रही है। हर फैमिली कनेक्शन को 75 जीबी डेटा व 100 एसएमएस रोज मुफ्त भेजने की सुविधा मिलती है।