सार

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सालाना प्लान में बदलाव किया है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोज 3GB डेटा की जगह 2GB डेटा मिलेगा, वहीं कॉलिंग मुफ्त होगी।
 

टेक डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सालाना प्लान में बदलाव किया है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोज 3GB डेटा की जगह 2GB डेटा मिलेगा, वहीं कॉलिंग मुफ्त होगी। बीएसएनएल ने 1,999 रुपए वाले अपने इस पॉपुलर प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है। इसके बाद इसमें मिलने वाले फायदे कम हो गए हैं। पिछले महीने भी बीएसएनल ने इस प्लान में ओटीटी (OTT) ऐप्स के सब्सक्रिप्शन को लेकर कुछ बदलाव किए थे। बता दें कि एक महीने के अंदर कंपनी ने इस प्लान में तीसरी बार बदलाव किया है। 

अब इस प्लान में मिल रहा रोज 3GB डेटा
बीएसएनएल के इस एनुअल प्लान में यूजर्स को पहले रोज 3GB डेटा मिल रहा था, लेकिन अब सिर्फ 2GB डेटा ही मिलेगा। इसके बाद बीएसएनएल का सिर्फ 1 प्लान ही ऐसा रह गया है, जिसमें 3GB डेटा मिल रहा है। यह प्लान 2,399 रुपए का है।

अपडेट होने के बाद हुए ये बदलाव
बीएलएनल (BSNL) के इस प्लान की वैलिडिटी पहले 365 दिनों की रखी गई थी और अभी भी इसमें इतने दिनों की ही वैलिडिटी दी जा रही है। अपडेट के बाद सिर्फ डेटा को कम कर दिया गया है। वहीं, यूजर्स को इसमें सभी नेटवर्क पर पहले की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है।

क्या हैं और सुविधाएं
इस प्लान में यूजर्स को को रोज 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी मुप्त में मिलता है। इस प्लान में कस्टमर्स को 60 दिनों के लिए Lokdhun का भी एक्सेस दिया जा रहा है। पहले इस प्लान में 365 दिनों के लिए Lokdhun का एक्सेस और 60 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था।