सार

अगर आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को देख रहे हैं और चाहते हैं कि सीन लिस्ट में आपका नाम ना आए, तो इस ट्रिक को अपना सकते हैं। बस तीन से चार स्टेप के बाद एक नॉर्मल सेटिंग में चेंज करके आप ऐसा कर सकते हैं। इससे सामनेवाले को कुछ पता नहीं चलेगा।

टेक डेस्कः व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। ये एसएमएस ऐप दुनिया में काफी पॉपुलर भी हो गया है। ऐप में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी में खलल नहीं पहुंचती है। इसके सथ ही व्हाट्सएप कई शानदार फीचर भी देता है। इन फीचर्स में एक शानदार फीचर है Whatsapp Status। आपको कई लोगों का स्टेटस भी दिखता होगा और आप उसे देखते होंगे। लेकिन कई बार आप नहीं चाहते कि आपने उनका स्टेटस देखा, ये बात उसे पता चले। अब एक ऐसी भी ट्रिक है, जिससे आप ऐसा कर सकते हैं। 


WhatsApp Status देखने पर सामने वाले व्यक्ति की लिस्ट में हमारा नाम आ जाता है, लेकिन इस अब आसानी से छुपाया जा सकता है। अगर हम चाहते हैं कि अगर हम किसी का मैसेज पढ़ भी लें और सामने वाले व्यक्ति को इसकी भनक भी ना लगे, तो हमें सेटिंग्स में जाकर सबसे पहले Read Receipts फीचर को बंद करना होगा। बता दें कि ये ट्रिक WhatsApp Status के लिए भी काम करती है। 

रीड रिसिप्ट को ऐसे बंद करें

  • व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करें।
  • ऊपर की तरफ राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स में जाकर अकाउंट्स ऑप्शन पर टैप करना है।
  • अकाउंट्स ऑप्शन पर टैप करने के बाद प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं।
  • WhatsApp Read Receipt ऑप्शन को डिसेबल कर दें।

लिस्ट में नहीं आएगा आपका नाम
अगर आप किसी का स्टेटस चेक करना चाहते हैं। साथ ही ये भी चाहते हैं कि सामने वाले व्यक्ति के लिस्ट में आपका नाम ना आए, तो व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर रीड रिसिप्ट फीचर को डिसेबल कर दें। ऐसा करने से आपका नाम लिस्ट में शो नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें- PM Kisan samman Nidhi 12th Installment: इस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, जान लें तारीख