सार

Mashable के अनुसार, जो लोग साइनअप करना चाहते हैं, उन्हें अभी भी एक iOS यूजर्स या Android वर्जन के एक साथ यूजर्स के लिए इनवाइट करना होगा।

टेक डेस्क. ऑडियो चैटिंग एप  क्लबहाउस (Clubhouse) का इंतजार खत्म हो गया है। एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक Clubhouse को भारत समेत दुनिया के कई देश में यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गूगल का आया नया हेल्थ टूल, फोन का इस्तेमाल कर जान सकते हैं अपनी स्किन की कंडिशन

Mashable के अनुसार, जो लोग साइनअप करना चाहते हैं, उन्हें अभी भी एक iOS यूजर्स या Android वर्जन के एक साथ यूजर्स के लिए इनवाइट करना होगा। इनवाइट के बाद साइन-अप की प्रोसेस प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सकेगी। ऐप के बीटा वर्जन में इन-ऐप ट्रांसलेशंस, लोकलाइजेशन, कोई टॉपिक फॉलो करने की क्षमता और क्लब क्रिएट या मैनेज करने जैसे फीचर्स नहीं मिले थे।

इससे होगी टक्कर
भारतीय मार्केट में क्लबहाउस के लिए पांव जमाना इतना आसान नहीं होगा. ट्विटर का ऐप Spaces पहले से ही मार्केट में मौजूद है और कई यूजर्स इसका उपयोग भी कर रहे हैं। क्लबहाउस की ही तर्ज पर फेसबुक ने भी अपनी ऑडियो चैट ऐप Hotline की टेस्टिंग शुरू कर दी है।