सार

रिलायंस जियो कंपनी ने 22 अक्टूबर से राजस्थान में भी 5जी सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने राजसमंद के नाथद्वारा में श्रीनाथ जी मंदिर परिसर से यह नेटवर्क लॉन्च किया है। कंपनी इसकी कमर्शिलय लॉन्चिंग बाद में करेगी। 

टेक न्यूज। रिलायंस जियो कंपनी ने आज शनिवार, 22 अक्टूबर से राजस्थान के लोगों को दीपावली का गिफ्ट देते हुए राज्य में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी। इसके बाद से अब राजस्थान के शहरों में भी 5जी सर्विस मिलने लगेगी। हालांकि, कंपनी इसकी कमर्शिलय लॉन्चिंग बाद में करेगी। यही नहीं, कंपनी ने राज्य के लोगों को दीपावली गिफ्ट के तहत कुछ वेलकम ऑफर भी दिए हैं। 

दरअसल, बीते एक अक्टूबर को भारत में 5जी नेटवर्क लॉन्च हो गया था। शुरुआत में इसे 13 शहरों में लॉन्च किया गया था, मगर अब रिलायंस ने इसे राजस्थान में भी लॉन्च कर दिया, जिसके बाद भारत में 5जी वाले राज्यों की संख्या 14 हो गई है। बीते एक अक्टूबर को लॉन्चिंग के समय दावा किया गया था कि देश के बाकी राज्यों में 5जी सर्विस नेटवर्क चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है, यह उसी प्लानिंग के तहत लिया गया फैसला है और 13 के बाद राजस्थान 14वां राज्य बन गया है। 

पिछले महीने मुकेश अंबानी आए थे श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए 
रिलायंस जियो कंपनी की ओर से बताया गया है कि राजस्थान में 5जी नेटवर्क की शुरुआत राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर से की जाएगी। यह लॉन्चिंग कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी खुद करेंगे। वे यह सर्विस श्रीनाथ जी  को अर्पित करेंगे। पिछले महीने की देश में जिया की लॉन्चिंग से पहले मुकेश अंबानी श्रीनाथ जी के दर्शन करने यहां आए थे। इससे पहले रिलायंस ने 4जी की लॉन्चिंग के समय भी इसके तत्कालीन चेयरमैन मुकेश अंबानी नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए आए थे। 

चार शहरों मे लाइव शुरू हुआ जियो नेटवर्क 
फिलहाल, कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस नेटवर्क की कमर्शियल लॉन्चिंग बाद में करेगी।  उन्होंने कहा कि यह 5जी श्रीजी के लिए है। कंपनी ने देश में 5जी सर्विस को Jio True 5G नाम दिया है। कंपनी ने अभी यह सर्विस चार शहरों में शुरू किया है। वहीं, मंदिर के महंत विशाल बाबा के मुताबिक, हम 5जी सर्विस नेटवर्क का स्वागत करते हैं।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर से भारत में मोबाइल सर्विस की पांचवी जेनरेशन (Fifth Genreration of Mobile) यानी 5जी सर्विस की शुरू कर दी है। यह सर्विस अभी देश के चुनिंदा शहरों में ही लागू हो रही है और आने वाले कुछ वर्ष में इसे चरणबद्ध तरीके से देशभर के अलग-अलग शहरों में लागू करके विस्तार दिया जाएगा। राजस्थान इसी क्रम में शामिल हुआ है। दरअसल, 4जी के मुकाबले 5जी सर्विस बेहद तेज गति से नेटवर्क उपलब्ध कराता है। 

टेक में खबरें और भी  हैं

एप्पल ने iPhone-14 लॉन्च करने के बाद कई सीरीज के दाम घटाए, जानिए अब कितने में मिल रहा iPhone-13 और iPhone-12

कार में चार्ज करना चाहते हैं लैपटॉप.. अपनाइए ये आसान तरीके, अब सफर के दौरान भी कर सकेंगे काम