सार

Fire Boltt Ninja Pro Plus स्मार्टवॉच काफी बड़े 1.69-इंच डिस्प्ले, HR और SpO2 मॉनिटर के साथ आती है, जो 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। इसकी कीमत 2,499 रुपए है और यह 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगी ।

टेक डेस्क. Fire-Boltt Ninja Pro Plus को ब्रांड की नई बजट स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च किया गया है। नई स्मार्टवॉच को कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया था और अब कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर घड़ी की कीमत और बिक्री की तारीख की भी घोषणा कर दी है। स्मार्टवॉच काफी बड़े 1.69-इंच डिस्प्ले, HR और SpO2 मॉनिटर के साथ आती है, जो 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। साथ ही, घड़ी 30 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और यह कुछ बिल्ट-इन गेम्स के साथ भी आती है। आइए एक नजर डालते हैं फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस की भारत में कीमत, बिक्री की तारीख और फीचर्स पर।

Fire-Boltt Ninja Pro Plus: भारत में कीमत 

फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस की कीमत 2,499 रुपए है और यह 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगी । यह वॉच फ्लिपकार्ट पर ब्लैक, रेड, ब्लू, पिंक, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Fire-Boltt Ninja Pro Plus: फीचर्स 

फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस में 1.69 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240 x 280 पिक्सल है। स्मार्टवॉच मेनू को एक्सेस करने और नेविगेट करने के लिए दाईं ओर एक बटन के साथ आती है। यह 30 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और प्रति मिनट दिल की धड़कन, कुल कैलोरी बर्न, फुट स्टेप और ट्रेवल डिस्टेंस को रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा, निंजा प्रो प्लस 24/7 हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको SpO2 सेंसर भी देखने को मिलता है। 

Fire-Boltt Ninja Pro Plus: बैटरी लाइफ और हेल्थ फीचर्स 

स्मार्टवॉच फीमेल हेल्थ फीचर श्वास और नींद की ट्रैकिंग को भी ट्रैक करने में सक्षम है। इसके अलावा, फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस 2048 जैसे कुछ बिल्ट-इन गेम्स और एक फ्लैपी बर्ड क्लोन के साथ आता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो घड़ी को एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जो स्मार्टवॉच के लिए अच्छा है। दूसरे फीचर्स में 2 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग, क्लाउड-आधारित वॉच फेस, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्प्लिट-स्क्रीन विकल्प, मौसम अपडेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान