सार
रिलायंस जियो ने 5 सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान जारी किए हैं। ये प्लान सस्ते तो हैं ही, इनमें कस्टमर्स के लिए खास सुविधाएं दी गई हैं।
टेक डेस्क। कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर सरकारी और साथ ही प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन के तहत काम कर रहे हैं। ऐसे समय में एक-दूसरे से संपर्क करने और डेटा के लिए लोगों को सस्ता और बेहतर रिचार्ज प्लान की जरूरत है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5 सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान जारी किए हैं। ये प्लान सस्ते तो हैं ही, इनमें कस्टमर्स के लिए खास सुविधाएं दी गई हैं। जानते हैं इनके बारे में।
1. 149 रुपए का प्लान
जियो के 149 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। इसमें कस्टमर्स को रोज 1 जीबी डेटा मिल रहा है। इस प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिडेट कॉल के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट का समय मिल रहा है। इसके साथ ही 100 एसएमएस रोज की सुविधा है। प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।
2. 199 रुपए वाला प्लान
जियो के 199 रुपए वाले प्लान की वैलिटिडी 28 दिन की है। इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट भी मिल रहे हैं। इसके साथ 100 एसएमएस रोज और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
3. 249 रुपए का प्लान
जियो के 294 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके साथ जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल और दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट मिल रहे हैं। इसमें भी 100 एसएमएस रोज करने की सुविधा है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
4. 349 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके साथ जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट फ्री मिल रहे हैं। इस प्लान में भी 100 एसएमएस रोज करने की फैसिलिटी है। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।
5. 399 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल के साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट फ्री मिल रहे हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस रोज किए जा सकते है, साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।