सार

पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रोशनी का यह त्योहार देश ही नहीं, विदेशों में भी मनाया जाता है। इस मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने गूगल सर्च (Google Search) में एक खास फीचर जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स दीए जला सकते हैं और आतिशबाजी का भी मजा ले सकते हैं।

टेक डेस्क। पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रोशनी का यह त्योहार देश ही नहीं, विदेशों में भी मनाया जाता है। इस मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने गूगल सर्च (Google Search) में एक खास फीचर जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स दीए जला सकते हैं और आतिशबाजी का भी मजा ले सकते हैं। यह एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा। Diwali, Diwali India और Diwali Featival जैसे की-वर्ड्स सर्च करने पर स्पेशल इफेक्ट देखने को मिलेगा।

क्या करना होगा
गूगल (Google) का खास दीपावली इफेक्ट देखने को लिए सबसे पहले Google.com पर जाना होगा और गूगल सर्च में Diwali टाइप करके सर्च करना होगा। इसके बाद सर्च रिजल्ट्स पेज के दाईं ओर Diwali के बगल में छोटा-सा दीया बना नजर आएगा। फोन पर भी यह पेज ओपन होने पर दाईं तरफ एक छोटा दीया दिखेगा। इस पर टैप करके आप स्क्रीन पर दीए जला सकते हैं।

स्क्रीन पर जलने लगेंगे ढेरों दीये
इस छोटे दीये वाले आइकॉन पर टैप करते ही स्क्रीन पर कई दीये नजर आएंगे। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन्हें जलाने के लिए आपको इन पर टैप करते रहना होगा। इससे एक के बाद सारे दीये जल जाएंगे और स्क्रीन जगमगाने लगेगी। वहीं, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर कर्सर के जरिए दीयों को जलाया जा सकेगा। इस तरह पूरे पेज पर ढेरों दीये जलते और टिमटिमाते दिखने लगेंगे।

ले सकते हैं वर्चुअल आतिशबाजी का मजा
दीपावली के मौके पर इस खास AR इफेक्ट के अलावा गूगल ने एक डेडिकेटेड Google Arts & Culture पेज भी लॉन्च किया है। इस पेज पर दीपावली त्योहार के इतिहास से लेकर महत्व और मनाए जाने के तरीके से जुड़ी जानकारी दी गई है। इस Google Arts & Culture पेज पर मनपसंद दीपावली आर्टवर्क को कलर भी किया जा सकता है। वर्चुअल दीये जलाने के अलावा इस पर वर्चुअल आतिशबाजी का मजा भी लिया जा सकता है और पटाखे चलाए जा सकते हैं।