सार
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह 2021 तक दिल्ली में अपनी एक क्लाउड नेटवर्क सुविधा विकसित करेगी
बेंगलुरू: सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह 2021 तक दिल्ली में अपनी एक क्लाउड नेटवर्क सुविधा विकसित करेगी। यह कंपनी की देश में दूसरी क्लाउड नेटवर्क सुविधा होगी। कंपनी ने ऐसा पहला नेटवर्क मुंबई में 2017 में शुरू किया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस क्लाउड नेटवर्क सुविधा के बनने से एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसकी मौजूदा आठ नेटवर्क सुविधाओं का विस्तार होगा। अभी कंपनी की दुनिया भर में 22 क्लाउड नेटवर्क सुविधाएं हैं।
कंपनी अपनी क्लाउड नेटवर्क सुविधा के जरिए मीडिया और मनोरंजन, खुदरा और विनिर्माण जैसे उद्योगों को गूगल क्लाउड मंच की सेवाएं प्रदान करती है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)