सार

Vivo इंडिया ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर Vivo V23e सीरीज के ऑफर्स 11 मार्च से 31 मार्च तक वैध हैं।

टेक डेस्क. Vivo ने इस साल की शुरुआत में रंग बदलने वाली तकनीक के साथ अपनी Vivo V23  सीरीज़ को 29,999 रूपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस सीरीज में Vivo V23 , Vivo V23  प्रो 5जी और Vivo V23 ई 5जी शामिल हैं। चीनी टेक कंपनी ने अब होली के मौके पर स्मार्टफोन सीरीज पर कुछ डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स की घोषणा की है। ये ऑफर 11 मार्च से 31 मार्च तक वीवो इंडिया ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर मान्य हैं।

ये भी पढ़ें-इंतजार खत्म! Motorola ने लॉन्च किया बेहद स्टाइलिश Moto G22 स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स

Vivo V23  सीरीज: होली ऑफर

Vivo V23 , Vivo V23 Pro या Vivo V23 ई 5जी खरीदने वाले खरीदारों को आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और वन कार्ड और एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी के जरिए 3,500 रूपए तक का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, बायर्स को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी फ्री मिलेगा। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, ये ऑफ़र 31 मार्च तक वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर मान्य हैं।

ये भी पढ़ें-Apple के iPhone 11 पर मिल रहा 4,000 रुपए का इंस्टैंट Discount, जल्दी करें कहीं मौका चूक न जाए

Vivo V23 , वी23 प्रो, Vivo V23 ई प्राइसिंग

Vivo V23  5जी के बेस 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रूपए है। वहीं, 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,990 रूपए है।

Vivo V23  प्रो 5जी के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,990 रूपए है। 12GB + 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड मॉडल की कीमत 43,990 रूपए है।vVivo V23  5जी स्टारडस्ट ब्लैक कलर में आता है और Vivo V23  प्रो 5जी सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo V23e 5G एक 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में आता है जिसकी भारत में कीमत 25,990 रूपए है। यह सनशाइन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में आता है।

जैसा कि कंपनी ने दावा किया है, Vivo V23  प्रो और वी23 के साथ आते हैं, भारत का पहला 50-मेगापिक्सेल आई ऑटोफोकस तकनीक के साथ 108-मेगापिक्सेल अल्ट्रा क्लैरिटी रियर कैमरा के साथ। नया V23e 5G एक 44-मेगापिक्सल आई ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा के साथ आता है।