सार

1 अक्टूबर से देश के कई शहरों में एयरटेल और जियो ने अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी है। हालांकि, अभी ये सर्विस देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू हुई हैं, लेकिन बावजूद इसके कई यूजर्स की शिकायतें हैं कि उनके एरिया में 5G नेटवर्क ठीक से नहीं मिल पा रहा है। एक छोटी-सी सेटिंग कर आप अपने इलाके में 5जी नेटवर्क चेक कर सकते हैं। 

How to Check 5G Network: 1 अक्टूबर से देश के कई शहरों में एयरटेल और जियो ने अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी है। हालांकि, अभी ये सर्विस देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू हुई हैं, लेकिन बावजूद इसके कई यूजर्स की शिकायतें हैं कि उनके एरिया में 5G नेटवर्क ठीक से नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हम बता रहे हैं एक आसानी सी ट्रिक, जिसका आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर 5जी नेटवर्क पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास 5जी मोबाइल और आपके शहर में 5जी नेटवर्क इनेबल होना चाहिए। 

सेटिंग में करना होगा बदलाव : 
- अगर आप इन 8 शहरों में कहीं भी रहते हैं और आपके पास 5जी स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल में 5जी नेटवर्क एक्टिवेट कर सकते हैं। ये शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, वाराणसी और सिलीगुड़ी हैं।
- आपको अपने एरिया में 5जी नेटवर्क पाने के लिए मोबाइल की सेटिंग में एक छोटा-सा बदलाव करना होगा। इसके लिए आप ससबे पहले अपने सेल फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाएं। 
- सेटिंग ऑप्शन में में जाकर आपको यहां प्रिफर्ड नेटवर्क (Preferred Network) ऑप्शन में जाकर 5G को सिलेक्ट करना होगा। इसे सिलेक्ट करते ही आप 5जी नेटवर्क में आ जाएंगे और आपके मोबाइल में 5जी सिग्नल शुरू हो जाएगा।
- अगर 5जी ऑप्शन इनेबल करने के बाद भी आपके मोबाइल में यह नेटवर्क नहीं आ रहा है तो इसका सीधा मतलब ये है कि आपके एरिया में अब तक 5G सर्विस शुरू नहीं हुई है। 

एयरटेल कस्टमर अपनाएं ये तरीका : 
एयरटेल ने अपने कस्टमर को 5जी नेटवर्क के लिए एक टूल लॉन्च किया है। इसके लिए सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिससे क्लियर हो जाएगा कि आपके मोबाइल और शहर में 5G इनेबल है या नहीं। बता दें कि मौजूदा एयरटेल ग्राहकों की 4G सिम पहले से ही 5G एनेबल्ड सिम है। ऐसे में उन्हें इसे बदलने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आपका मोबाइल 5जी होना चाहिए। 

5G प्लस सर्विस के क्या होंगे फायदे?
एयरटेल की 5G प्लस सर्विस से यूजर्स को अब पहले की तुलना में 30 गुना ज्यादा तेज नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस और कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। ग्राहक अब पहले से कहीं ज्यादा स्पीड से फाइलें  डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा क्लाउड स्ट्रीमिंग, हाई क्वालिटी वीडियो, क्लाउड गेमिंग भी 5G नेटवर्क पर पहले से कई गुना बेहतर हो जाएंगे।

ये भी देखें : 

5G Sim Scam: 5जी सिम अपग्रेड करने के नाम पर लूट रहे जालसाज, इन 5 गलतियों से बचें वरना खाली हो जाएगा खाता