सार

यूपीआई आईडी यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए ऑनलाइन पेमेंट जल्दी और आसानी से होता है। यूजर्स अगर एक से अधिक यूपीआई आईडी बनाते भी हैं, तो जब चाहें इन्हें हटा भी सकते हैं। गूगल पे इस्तेमाल करने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है। 

टेक न्यूज। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए गूगल पे (Google pay) ऐप का इस्तेमाल करते हैं, मगर कई बार बिजी सर्वर की वजह से पेमेंट सामने वाले को नहीं जा पाती और बीच में ही फंस जाती है, तब यूपीआई आईडी यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, यह फैक्ट बहुत कम लोग जानते हैं कि गूगल पे यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से एक या दो नहीं बल्कि, चार यूपीआई आईडी बना सकते हैं। 

दरअसल, यूपीआई आईडी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट जल्दी और आसानी से होता है। यूजर्स अगर एक से अधिक यूपीआई आईडी बनाते भी हैं, तो जब चाहें इन्हें हटा भी सकते हैं। भारत सरकार ने खुद डिजिटल पेमेंट ऑप्शन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें ऑनलाइन पेमेंट ऐप गूगल पे में विभिन्न बैंकों के साथ एक्सट्रा यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करने पर बिना किसी परेशानी के ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इसके लिए आप ऐप ऑप्शनल रूट सेलेक्ट करेगा। 

एक बैंक अकाउंट से चार यूपीआई आईडी 
यूपीआई आईडी को गूगल पे ऐप के जरिए बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए अपने मोबाइल फोन पर गूगल पे को लॉगइन करें। अब स्क्रीन के दायीं तरफ ऊपर फोटो ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पेमेंट प्रॉसेस ऑप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद वह बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें, जिसे आप नए यूपीआई आईडी के लिए ऐड करना चाहते हैं। इसके बाद यूपीआई आईडी मैनेज का ऑप्शन सेलेक्ट करें। नई यूपीआई आईडी के लिए प्लस के मार्क को क्लिक करें। 

जब चाहें तब पेमेंट ऐप को रिमूव कर पाएंगे 
इसके बाद यहां Choose an Account to Pay with ऑप्शन में भुगतानन करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यूपीआई आईडी चुनें। इसके बाद ऐड नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें और इस तरह आप एक नई आईडी बना सकेंगे। ऐसे आप चार यूपीआई आईडी एक ही बैंक अकाउंट के लिए तैयार कर पाएंगे। इसके अलावा, आप जब चाहेंगे इसे रिमूव भी कर सकेंगे। इस तरह आप बिना किसी अड़चन या बाधा के अपना पेमेंट कर सकेंगे। 

टेक में खबरें और भी  हैं

एप्पल ने iPhone-14 लॉन्च करने के बाद कई सीरीज के दाम घटाए, जानिए अब कितने में मिल रहा iPhone-13 और iPhone-12

कार में चार्ज करना चाहते हैं लैपटॉप.. अपनाइए ये आसान तरीके, अब सफर के दौरान भी कर सकेंगे काम