सार

WhatsApp स्टीकर्स का चलन भी आजकल काफी आम हो गया है लोग टेक्सट करने के बजाय स्टीकर्स को अपनाने लगे हैं

नई दिल्ली: नए साल पर हम अपनों को wish करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में wish करने के लिए हम कई बार  WhatsApp पे सबको मैसेज कर देते हैं। ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए सभी को एक-साथ मैसेज किया जा सकता है। इसके लिए WhatsApp स्टीकर्स का चलन भी आजकल काफी आम हो गया है। लोग टेक्सट करने के बजाय स्टीकर्स को अपनाने लगे हैं। Google Play Store पर कई WhatsApp न्यू ईयर स्टीकर्स के पैक्स मौजूद हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं ये काफी ट्रेंडी भी है। इन स्टिकर्स को आप अपनी फोटोज और सेल्फीज के जरिए कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसके लिए केवल दो प्रक्रिया आपनानी हैं- पहला इन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और दूसरा इन्हें वॉट्सऐप में शेयर करना है।

एंड्रॉयड फोन में ऐसे डाउनलोड करें WhatsApp New Year स्टिकर्स:

- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं

- सर्च पैनल पर WhatsApp New Year स्टिकर्स तलाशें।

- यहां आपको ढेरों वॉट्सऐप स्टिकर्स नजर आएंगे।

- यहां से अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करें।

इसके बाद आप इन स्टिकर्स को वॉट्सऐप में शेयर कर सकते हैं आगे जानें WhatsApp New Year स्टिकर्स  शेयर करने की प्रक्रिया:

- गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर्स डाउनलोड करने के बाद स्टिकर ऐप को ओपन करें और ऐड बटन पर टैप करें इससे ये वॉट्सऐप में ऐड हो जाएंगे।

- अब जिसके साथ आप स्टिकर शेयर करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट के चैट विंडो में जाएं।  

- अब स्माइली आइकन पर क्लिक कर स्टिकर सेक्शन में जाएं।

- अब ऐड किए गए स्टिकर पैक को देखें और सेंड करने के लिए किसी भी स्टिकर पर टैप करें।

(फाइल फोटो)