सार

सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) पर अगर कोई शख्स ब्ल्यू टिक (Blue Tick) चाहता है, तो उसे भारत में इसके लिए 30 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

टेक डेस्क। सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) पर अगर कोई शख्स ब्ल्यू टिक (Blue Tick) चाहता है, तो उसे भारत में इसके लिए 30 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह ब्ल्यू टिक फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) जैसे सोशल मीडिया अकाउंट के लिए मिलता है। इसके बारे में अभी बहुत कम लोगों को जानकारी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह ब्ल्यू टिक क्या होता है और इसका क्या इस्तेमाल है। वहीं, जो लोग इसके बारे में जानते हैं और इसके महत्व को समझ गए हैं, वे पैसे देकर यह ब्ल्यू टिक ले रहे हैं।

क्या है यह ब्ल्यू टिक
सोशल मीडिया अकाउंट को ब्ल्यू टिक (Blue Tick) मिलने का मतलब है कि वह अकाउंट वेरिफाई हो चुका है। बता दें कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट (Fake Account) की भरमार है। जो अकाउंट फर्जी होते हैं, उन्हें ब्ल्यू टिक नहीं मिल सकता है। यह सिर्फ सही अकाउंट को ही मिलता है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में अकाउंट वेरिफिकेशन की फीस ज्यादा है। सोशल मीडिया अकाउंट को वेरिफाई कराने के बाद उन्हें ब्ल्यू टिक मिल जाता है। 

कई डिजिटल एजेंसियां दे रही ब्ल्यू टिक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ साइट्स सोशल मीडिया अकाउंट को वेरिफाई करके उन्हें ब्ल्यू टिक दे रही हैं। इनमें mpsocial.com, blackhatworld.com और swapd.co जैसी साइट्स हैं, जो यूजर्स से फीस लेकर पर ब्ल्यू टिक देती हैं। इनके अलावा ऐसी कई डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां हैं, जो यह सर्विस दे रही हैं।

बढ़ती है फॉलोअर्स की संख्या
रिपोर्ट में बताया गया है कि जो एजेंसियां वेरिफिकेशन सर्विस उपलब्ध करवा रही हैं, वे सोशल मीडिया पर बूस्टिंग टूल्स (Boosting Tools) का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ाती हैं। टूल के जरिए अकाउंट या अकाउंट से जुड़े पोस्ट बूस्ट किए जाते हैं। एजेंसियां इसके लिए अच्छी-खासी फीस लेती हैं।

कौन लेते हैं ब्ल्यू टिक
ब्ल्यू टिक मिलने का एक ही फायदा है कि इससे पता चलता है कि अकाउंट फर्जी नहीं है और उसे वेरिफाई किया गया है। आम तौर पर सरकारी ऑर्गनाइजेशन, कंपनियां, बड़े राजनेता, एक्टर्स, बिजनेस वर्ल्ड की बड़ी हस्तियां और खेल जगत के सितारे ही अपने अकाउंट को वेरिफाई करवा कर ब्ल्यू टिक लेते हैं। इसके साथ वे अपनी पोस्ट को बूस्ट करवा कर ज्यादा फॉलोअर्स और उन तक अपनी रीच बढ़ाते हैं।